Nokia के बाद यह कंपनी भी लाएगी 6 कैमरे वाला फोन, सामने आई जानकारी
पिछले दिनों नोकिया की तरफ से 5 रियर और एक फ्रंट कैमरे वाले फोन की खबर तो आपको याद ही होगी. लेकिन अब एक और कंपनी 6 कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.
Trending Photos
)
सैन फ्रांसिस्को : पिछले दिनों नोकिया की तरफ से 5 रियर और एक फ्रंट कैमरे वाले फोन की खबर तो आपको याद ही होगी. लेकिन अब एक और कंपनी 6 कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. चीनी स्मार्टफोन निर्माता हुआवेई (Huawei) का पी20 प्रो (P20 Pro) काफी सफल रहा, जिसमें पीछे की तरफ 3 कैमरों का सेटअप लगाया गया था. अब कंपनी ने मेट सीरीज के अगले फोन में 5 रियर कैमरे लेकर आ रही है, जिसका नाम मेट 30 प्रो (Mate 30 Pro) रखा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में एक नए पेटेंट के हवाले से यह जानकारी दी गई है.