Nokia के बाद यह कंपनी भी लाएगी 6 कैमरे वाला फोन, सामने आई जानकारी
topStories1hindi486067

Nokia के बाद यह कंपनी भी लाएगी 6 कैमरे वाला फोन, सामने आई जानकारी

पिछले दिनों नोकिया की तरफ से 5 रियर और एक फ्रंट कैमरे वाले फोन की खबर तो आपको याद ही होगी. लेकिन अब एक और कंपनी 6 कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

Nokia के बाद यह कंपनी भी लाएगी 6 कैमरे वाला फोन, सामने आई जानकारी

सैन फ्रांसिस्को : पिछले दिनों नोकिया की तरफ से 5 रियर और एक फ्रंट कैमरे वाले फोन की खबर तो आपको याद ही होगी. लेकिन अब एक और कंपनी 6 कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. चीनी स्मार्टफोन निर्माता हुआवेई (Huawei) का पी20 प्रो (P20 Pro) काफी सफल रहा, जिसमें पीछे की तरफ 3 कैमरों का सेटअप लगाया गया था. अब कंपनी ने मेट सीरीज के अगले फोन में 5 रियर कैमरे लेकर आ रही है, जिसका नाम मेट 30 प्रो (Mate 30 Pro) रखा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में एक नए पेटेंट के हवाले से यह जानकारी दी गई है.


लाइव टीवी

Trending news