iPhone 15 की पहली तस्वीर आई सामने! देखते ही फैन हो जाएंगे, कहेंगे- एक ही दिल है, कितनी बार जीतोगे...
Advertisement
trendingNow11531817

iPhone 15 की पहली तस्वीर आई सामने! देखते ही फैन हो जाएंगे, कहेंगे- एक ही दिल है, कितनी बार जीतोगे...

iPhone 15 First Look: iPhone 15 की पहली तस्वीर सामने आ चुकी है, जिसको देखकर आप भी फैन हो जाएंगे. फोन दिखने में काफी स्टाइलिश और जबरदस्त नजर आ रहा है.

 

iPhone 15 की पहली तस्वीर आई सामने! देखते ही फैन हो जाएंगे, कहेंगे- एक ही दिल है, कितनी बार जीतोगे...

iPhone 15 First Look: Apple हर साल की तरह इस साल भी iPhone की नई सीरीज को लॉन्च करेगा. 2022 में कंपनी ने iPhone 14 सीरीज को पेश किया और इस साल कंपनी iPhone 15 सीरीज को लॉन्च करेगी. लॉन्चिंग में अभी समय है, लेकिन फोन को लेकर अफवाहें अभी से सामने आ रही हैं. कोई इसके डिजाइन की बात कर रहा है तो कोई इसके फीचर्स की बात कर रहा है. हालांकि कंपनी ने फोन के बारे में अभी कुछ नहीं बताया है. फोन कैसा दिखेगा, यह दिकाने के लिए लीकर्स ने फोन के कॉन्सेप्ट रेंडर्स बनाए हैं. 

fallback

इस साल लॉन्च होगी iPhone 15 सीरीज

हाल की रिपोर्ट के अनुसार, Apple इस साल चार iPhone 15 मॉडल लॉन्च करने के लिए तैयार है, जिनमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं. वैनिला मॉडल iPhone 15 और 15 प्लस मॉडल नॉच को बाय-बाय करेंगे और नए डायनैमिक आईलैंड के साथ आएंगे. यानी iPhone 14 Pro और 14 Pro Max में जो डायनैमिक आईलैंड आ रहा है, वो आने वाले वैनिला मॉडल्स में भी नजर आएगा.

fallback

वैनिला मॉडल में मिलेगा डायनैमिक आईलैंड

उम्मीद की जा रही है कि iPhone 15 के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किए जाएंगे. फोन में एल्यूमीनियम फ्रेम और पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप मिलने वाला है. फोन में जो महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेगा, तो वो है डायनैमिक आईलैंड होगा. वैनिला मॉडल में 120hz का रिफ्रेश रेट देखने को नहीं मिलेगा, क्योंकि वो प्रो मैक्स के लिए एक्सक्लूजिव होगा. 

iPhone 15 A16 चिपसेट का उपयोग करेगा, वहीं प्रो मॉडल्स में A17 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा. प्रो मॉडल्स में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. फोन में टाइटेनियम फ्रेम और 8GB RAM हो सकती है. इसके अलावा पेरिस्कोपिक टेलीफोटो लेंस भी मिल सकता है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news