iPhone 16 की कीमत हुई लीक! इंटरनेट पर आई छोटी से छोटी डिटेल; जानिए क्या हो सकते हैं दाम
Advertisement
trendingNow12395865

iPhone 16 की कीमत हुई लीक! इंटरनेट पर आई छोटी से छोटी डिटेल; जानिए क्या हो सकते हैं दाम

आईफोन 16 कुछ ही दिनों में पेश हो जाएगा. इसको लेकर कई तरह की खबरें आ रही हैं. अब एक नई खबर आई है जिसमें लीकर द्वारा बताया गया है कि अमेरिका में ये आईफोन कितने रुपये के मिलेंगे और इनमें क्या-क्या खास होगा. आइए जानते हैं...

 

iPhone 16 की कीमत हुई लीक! इंटरनेट पर आई छोटी से छोटी डिटेल; जानिए क्या हो सकते हैं दाम

iPhone 16 series: सितंबर में नया आईफोन 16 आने वाला है. पिछली बार की तरह इस बार भी चार तरह के आईफोन आएंगे. इनके बारे में बहुत सारी खबरें पहले से ही फैल रही हैं. अब एक नई खबर आई है जिसमें लीकर द्वारा बताया गया है कि अमेरिका में ये आईफोन कितने रुपये के मिलेंगे और इनमें क्या-क्या खास होगा. आइए जानते हैं...

iPhone 16 series hardware details

leaker Apple Hub के मुताबिक, नया आईफोन 16 चार तरह का आएगा. इनमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max होंगे.

fallback

iPhone 16 & iPhone 16 Plus Leak Specs

लीक के मुताबिक, नए आईफोन 16 और 16 प्लस में भी 60Hz का रिफ्रेश रेट होगा, जो कि पिछले आईफोन 15 की तरह ही है. यह थोड़ा निराशाजनक हो सकता है क्योंकि दूसरे फोन अब 120Hz दे रहे हैं. दोनों फोन में एल्युमिनियम का ही बॉडी होगा, टाइटेनियम नहीं, जो सिर्फ प्रो मॉडल में मिलेगा. दिलचस्प बात यह है कि नई खबर के मुताबिक, इन बेस मॉडल में भी 'Apple Intelligence' का सपोर्ट मिलेगा, जो कि iOS 18 के साथ आया था और अभी सिर्फ iPhone 15 Pro मॉडल में है. 

इन फोन में 128GB/256GB/512GB स्टोरेज मिलेगा और ये नए A18 चिपसेट पर चलेंगे, जो कि पुराने A16 Bionic चिपसेट से ज्यादा तेज होंगे. आईफोन 16 और 16 प्लस में 6.1-इंच और 6.7-इंच की स्क्रीन होगी, जो कि iPhone 15/15 Plus जैसी ही है. इनमें Wi-Fi 6E सपोर्ट भी होगा. बैटरी के मामले में, रिपोर्ट के मुताबिक, इन फोन में 3561mAh और 4006mAh की बैटरी होगी. आईफोन 16 और 16 प्लस में 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिलेगा, जिसमें 2x ऑप्टिकल जूम होगा.

iPhone 16 Pro & iPhone 16 Pro Max Leak Specs

नए आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स में स्क्रीन थोड़ी बड़ी होगी. प्रो मॉडल में 6.3-इंच की और प्रो मैक्स में 6.9-इंच की स्क्रीन मिलेगी. इनमें 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा, जिससे यूजर इंटरफेस ज्यादा स्मूथ होगा. ये नए A18 प्रो चिपसेट पर चलेंगे, जो कि पिछले A17 प्रो चिपसेट से ज्यादा तेज होंगे. स्टोरेज भी वही रहेगा: 256GB/512GB/1TB. इन फोन में टाइटेनियम बॉडी, Wi-Fi 7 और Apple Intelligence मिलेगा. आईफोन 16 प्रो सीरीज़ में नया 48MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा होगा, जो कि अभी के 12MP कैमरे की जगह लेगा. इन फोन में 5x ऑप्टिकल ज़ूम भी होगा. आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स में 3355mAh और 4676mAh की बैटरी होगी. इनके अलावा, आईफोन 16 प्रो मॉडल में एक नया 'कैप्चर बटन' भी होगा.

iPhone 16 series Expected price

लीकर Apple Hub के मुताबिक, नए आईफोन 16 की कीमत $799 (लगभग ₹67,100) होगी, जबकि आईफोन 16 प्लस की कीमत $899 (लगभग ₹75,500) से शुरू होगी. इस बार बेस मॉडल और प्लस मॉडल की कीमत नहीं बढ़ी है. इनकी कीमत iPhone 15/15 Plus जैसी ही है. दूसरी तरफ, iPhone 16 प्रो की कीमत $1,099 (लगभग ₹92,300) से शुरू होगी, जबकि प्रो मैक्स की कीमत $1,199 (लगभग ₹1,00,700) से शुरू हो सकती है. लीक के मुताबिक, प्रो मॉडल की कीमत पिछले मॉडल से $100 बढ़ गई है. बता दें, भारत में कीमत में ज्यादा होगी, क्योंकि इसमें इंपोर्ट ड्यूटी और जीएसटी भी जुड़ेंगे. 

Trending news