WhatsApp पर डिलीट हो गई आपकी चैट? आसानी से ऐसे करें रिस्टोर
Advertisement
trendingNow1897016

WhatsApp पर डिलीट हो गई आपकी चैट? आसानी से ऐसे करें रिस्टोर

आपको बता दें कि WhatsApp का डाटा गूगल ड्राइव के जरिए बैकअप लिया जाता है. लोकल बैकअप के तहत आपके स्मॉर्टफोन में ये डाटा सेव होता है.

WhatsApp पर डिलीट हो गई आपकी चैट? आसानी से ऐसे करें रिस्टोर

नई दिल्ली: WhatsApp दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला ऐप है. ऐसे में WhatsApp से जुड़े कई ऐसे ट्रिक्स हैं जो आप नहीं जानते होंगे. आज हम आपको ऐसी ही एक ट्रिक बताने जा रहे हैं. इसके द्वारा आप अपने डिलीट किए गए मैसेज को वापस पा सकते हैं. कभी-कभी फोन बदलते समय या गलती से भी आपके Whatsapp Chats डिलीट हो जाते हैं. लेकिन, अब आपको वो चैट्स वापस मिल सकते हैं.

चैट हिस्ट्री ऐसे करें रिस्टोर
आपको बता दें कि WhatsApp का डाटा गूगल ड्राइव के जरिए बैकअप लिया जाता है. लोकल बैकअप के तहत आपके स्मॉर्टफोन में ये डाटा सेव होता है.

WhatsApp का बैकअप Google Drive  पर ऐसे लें
-WhatsApp ओपन करके यहां दाईं तरफ आपको तीन डॉट दिखेंगे.
-सेटिंग्स में जाएं, चैट्स ऑप्शन सेलेक्ट करें, इसके बाद Chat Backup पर टैप करें 
-यहां से आप Backup सेलेक्ट करके तुरंत बैकअप ले सकते हैं, इसमें थोड़ा समय लगेगा.
-एक ऑप्शन Backup to google drive दिखेगा, इसे सेलेक्ट करके सेट कर दें. इससे खुद आपके द्वारा तय किए गए समय पर बैकअप होता रहेगा.
-अगर गूगल अकाउंट सेटअप नहीं है तो यहां ऐड अकाउंट का ऑप्शन मिलेगा.

ये भी पढ़ें, WhatsApp ने प्राइवेसी पॉलिसी पर लिया यू-टर्न, कहा- नहीं डिलीट होगा एक भी अकाउंट

बैकअप तो ले लिया, अब नए फोन में WhatsApp इंस्टॉल करने के बाद इसे रिस्टोर कैसे करें?

-जैसे ही आप नए स्मार्टफोन में अपने पुराने नंबर के साथ WhatsApp लॉग इन करेंगे तो सबसे पहले आपको चैट रिस्टोर का ऑप्शन दिखेगा. यहां Restore पर टैप करें. अगर यहां कोई बैकअप नहीं मिलता है तो शायद आपके लिए खतरे की घंटी है.
-अगर आपने बताए गए तरीके से फोन में ही बैकअप लिया था, तो गूगल ड्राइव के जरिए इसे रिस्टोर कर सकते हैं. इसके लिए कंप्यूटर के जरिए आपको पुराने स्मॉर्टफोन की बैकअप फाइल को नए स्मॉर्टफोन में ट्रांसफर करना होगा.
-अपने स्मॉर्टफोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करके फाइल फोल्डर में जा कर WhatsApp ढूंढे. आप इसके लिए एसडी कार्ड या फाइल एक्सप्लोरर का भी सहारा ले सकते हैं.

VIDEO

Trending news