वित्त वर्ष 2019-20 में 20 फीसदी तक राजस्व बढ़ाने का Lenovo का लक्ष्य
Advertisement
trendingNow1531526

वित्त वर्ष 2019-20 में 20 फीसदी तक राजस्व बढ़ाने का Lenovo का लक्ष्य

बाजार शोध कंपनी IDC के अनुसार पहली तिमाही में पर्सनल कम्प्यूटर श्रेणी में लेनेवो की 25.2 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

एचपी 28.10 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पर है. (फाइल)

नई दिल्ली: पर्सनल कम्प्यूटर बनाने वाली कंपनी लेनेवो (Lenovo) चालू वित्त वर्ष में देश में अपना कारोबार 16 से 20 प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी. लेनेवो इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल अग्रवाल ने कहा, ‘‘बाजार 2019-20 में काफी स्थिर दिख रहा है. 

बाजार शोध कंपनी IDC भी बाजार के स्थिर रहने का पूर्वानुमान व्यक्त कर रही है. मेरा मानना है कि राजस्व के हिसाब से आठ से 10 प्रतिशत तथा इकाइयों के हिसाब से तीन से चार प्रतिशत की वृद्धि होगी. हमारा हर कारोबार राजस्व और बिक्री दोनों अर्थों में दहाई अंकों में अन्यथा बाजार की दर से कम से कम दो गुना रफ्तार से वृद्धि करेगा.’’ 

4 रियर कैमरे वाला Lenovo Z6 Pro हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

IDC के अनुसार पहली तिमाही में पर्सनल कम्प्यूटर श्रेणी में लेनेवो की 25.2 प्रतिशत हिस्सेदारी है. यह तीसरी सर्वाधिक हिस्सेदारी है. लेनेवो मामूली अंतर से डेल से पीछे है. एचपी 28.10 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पर है.

Trending news