LGBTQ Community के लिए As You Are डेटिंग ऐप हुआ लांच
Advertisement
trendingNow1874080

LGBTQ Community के लिए As You Are डेटिंग ऐप हुआ लांच

अपनी पहचान को लेकर खुलकर बात करने वाले इस समुदाय के बीच डेटिंग और अन्य लोगों से जुड़ाव के मामले में दूरी को पाटना है.

AYA LGBTQ Dating App in India/तस्वीर:प्ले स्टोर

नई दिल्ली: भारतीय एलजीबीटीक्यू आदि समुदाय को विशेष तौर पर ध्यान में रखते हुए देश में एक डेटिंग ऐप तैयार किया गया है. इसका मकसद हालिया कुछ वर्षों में सहज महसूस करने वाले और अपनी पहचान को लेकर खुलकर बात करने वाले इस समुदाय के बीच डेटिंग और अन्य लोगों से जुड़ाव के मामले में दूरी को पाटना है. 'ऐज यू आर' नामक इस डेटिंग एवं सोशल नेटवर्किंग ऐप को चंडीगढ़ में रहने वाली उद्यमी सुनाली अग्रवाल ने किया है.

  1. एलजीबीटीक्यू कम्यूनिटी के लिए डेटिंग ऐप
  2. पूरी तरह से भारत में बना है ऐप
  3. अलग पहचान वालों के लिए मुफ्त डेटिंग ऐप

पूरी तरह से सुरक्षित है ये डेटिंग ऐप

सुनाली अग्रवाल का मानना है कि इस समुदाय में कई लोग विभिन्न कारणों से अपनी पहचान सार्वजनिक नहीं कर पाते. साल 2009 में 'मोबिक्विक' की सह संस्थापक रहीं अग्रवाल ने कहा कि ऐप को संवेदनशील लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. यह इस्तेमाल करने में आसान है। बिना किसी दिक्कत के मुफ्त में साइन अप किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि तीन चरणों में उपयोगकर्ता का सत्यापन किया जाता है और पूरी तरह सुरक्षित है.

ये भी पढ़ें: Nawazuddin Siddiqui ने दी इस एक्ट्रेस को औकात में रहने की नसीहत, वायरल हो रहा वीडियो

Trending news