Trending Photos
Apple का नया AI सिस्टम, Apple Intelligence, इस महीने (अक्टूबर) में आने वाला है। यह सिस्टम जून 2024 में बताया गया था, और यह आपके काम करने, संवाद करने और खुद को व्यक्त करने में मदद करेगा. लेकिन Apple इस सिस्टम को धीरे-धीरे जारी करेगा. कुछ फीचर्स अक्टूबर में आ जाएंगे, और बाकी फीचर्स इस साल के बाकी महीनों और 2025 में आएंगे.
Apple Intelligence
Apple Intelligence के कुछ नए फीचर्स 1 अक्टूबर को iOS 18.1 के साथ आए. इनमें लिखने में मदद करने वाले टूल्स, फोटोज को साफ करने का फीचर, फोटोज में खोज करने का बेहतर तरीका, नोटिफिकेशन का सारांश, और फोकस मोड के लिए कुछ नए फीचर्स शामिल हैं.
हालांकि ये शुरुआती फीचर्स Apple Intelligence के कुछ काम दिखाते हैं, लेकिन जो यूजर्स ज्यादा फीचर्स चाहते हैं उन्हें इंतजार करना होगा. Apple के मुताबिक, ChatGPT और Genmoji जैसे फीचर्स बाद में आएंगे, शायद iOS 18.2 के साथ. Genmoji AI का इस्तेमाल करके यूजर के लिखे शब्दों के आधार पर इमोजी बनाता है.
ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन का कहना है, 'धीरे-धीरे फीचर्स जारी करने का तरीका यूजर्स के लिए अच्छा है. इससे Apple को यह सुनिश्चित करने का मौका मिलता है कि हर फीचर में कोई दिक्कत न हो और यह बिल्कुल सही तरीके से काम करे, इससे पहले कि इसे बहुत सारे लोगों तक पहुंचाया जाए.'
Apple Intelligence फिलहाल सिर्फ iPhone 16 सीरीज और iPhone 15 Pro/Pro Max में ही काम करता है. दूसरे फोन जिनमें iOS 18 है, वे भी iOS 18.1 जैसे अपडेट डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन उन्हें Apple Intelligence के नए फीचर्स नहीं मिलेंगे.'
iOS वर्जन | उपलब्धता | क्या मिलेंगे फीचर्स |
iOS 18.1 | Mid-October 2024 | Clean Up, notification and app summaries, suggested replies, proofreading and rewriting tools, phone call recording and transcription, new focus mode, create Memories movies based on description |
iOS 18.2 | December 2024 | Genmoji, Image Playground |
iOS 18.3 | Before the end of 2024 | Minor updates |
iOS 18.4 | March 2025 | Overhauled Siri assistant with better contextual and personalised responses |