Xiaomi ने भारत में लॉन्च किए दो स्मार्ट TV और MI Soundbar, जानें क्या है इनकी खासियत
topStories1hindi488367

Xiaomi ने भारत में लॉन्च किए दो स्मार्ट TV और MI Soundbar, जानें क्या है इनकी खासियत

शॉओमी ने Mi Soundbar के साथ  Mi LED TV 4X Pro 55 इंच और Mi LED TV 4A Pro 43 इंच मॉडल को भी लॉन्च किया है

Xiaomi ने भारत में लॉन्च किए दो स्मार्ट TV और MI Soundbar, जानें क्या है इनकी खासियत

नई दिल्लीः टेक्नोलॉजी के बाजार में भारत में अच्छी पकड़ बना चुकी चीन की कंपनी शॉओमी ने अपने ग्राहकों के लिए दो नए TV और एक Soundbar को बाजार में उतारा है. कंपनी ने बहुत ही कम दामों के साथ इसे बाजार में पेश किया है ताकि इसकी कम कीमत के कारण ग्राहक इसकी तरफ आकर्षित हो सकें. आपको बता दें कि Xiaomi के दो टीवी पहले से ही भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं अब कंपनी ने दो नए मॉडल बाजार में पेश करके अपनी टीवी लाइन का विस्तार किया है. शाओमी ने टीवी के साथ एक साउंडबार भी लॉन्च किया है.


लाइव टीवी

Trending news