फेसबुक यूज नहीं करने पर भी आपके डेटा की हो सकती है चोरी, रिपोर्ट का खुलासा
topStories1hindi491621

फेसबुक यूज नहीं करने पर भी आपके डेटा की हो सकती है चोरी, रिपोर्ट का खुलासा

सोशल मीडिया के किसी भी मंच का आपने भले ही कभी इस्तेमाल नहीं किया हो या अपना अकाउंट डिलीट कर चुके हों बावजूद इसके फेसबुक एवं टि्वटर पर आपकी निजता खतरे में पड़ सकती है. 

फेसबुक यूज नहीं करने पर भी आपके डेटा की हो सकती है चोरी, रिपोर्ट का खुलासा

वॉशिंगटन: सोशल मीडिया के किसी भी मंच का आपने भले ही कभी इस्तेमाल नहीं किया हो या अपना अकाउंट डिलीट कर चुके हों बावजूद इसके फेसबुक एवं टि्वटर पर आपकी निजता खतरे में पड़ सकती है. अमेरिका के वर्मोंट विश्वविद्यालय और ऑस्ट्रेलिया के एडीलेड विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने कहा कि व्यक्तिगत पसंद को लंबे समय से ऑनलाइन निजता का मूलभूत सिद्धांत माना जाता रहा है.


लाइव टीवी

Trending news