म्यूजिक लवर्स के लिए जेब्रोनिक्स ने लॉन्च किया ईयर फोन 'जेब जर्नी'
topStories1hindi493716

म्यूजिक लवर्स के लिए जेब्रोनिक्स ने लॉन्च किया ईयर फोन 'जेब जर्नी'

साउंड सिस्टम और मोबाइल एसेसिरीज बनाने वाली अग्रणी कंपनी जेब्रोनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Zebronics India) ने म्यूजिक लवर्स के लिए नए तरह का ईयरफोन लॉन्च किया है.

म्यूजिक लवर्स के लिए जेब्रोनिक्स ने लॉन्च किया ईयर फोन 'जेब जर्नी'

नई दिल्ली : साउंड सिस्टम और मोबाइल एसेसिरीज बनाने वाली अग्रणी कंपनी जेब्रोनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Zebronics India) ने म्यूजिक लवर्स के लिए नए तरह का ईयरफोन लॉन्च किया है. जेब जर्नी (Zeb Journey) नाम से लॉन्च किए गए ईयरफोन को कंपनी नेकबैंड डिजाइन के साथ पेश किया है. कंपनी का दावा है कि नए ईयरफोन को एक बार चार्ज करने के बाद आप 13 घंटे तक म्‍यूजिक का लुत्फ ले सकते हैं. इस ईयर फोन को कंपनी ने खासतौर से जॉगिंग या वॉकिंग के लिए डिजाइन किया है.


लाइव टीवी

Trending news