Vidhan Sabha Chunav Result 2023 LIVE Update: राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव और सरकार गठन से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें...
Trending Photos
Vidhan Sabha Chunav Result 2023 LIVE Update: पांच राज्यों में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में चार राज्यों के नतीजे आ गए हैं. मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को बहुमत मिला है तो तेलंगाना में कांग्रेस की जीत हुई है. तीन राज्यों में जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थिति बीजेपी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि मेरी कांग्रेस और उसके साथियों को एक और सलाह है. कृपया करके ऐसी राजनीति ना करें जो देश विरोधी हो, आज की इस हैट्रिक ने 2024 के हैट्रिक की गारंटी दे दी है.
मध्य प्रदेश में बीजेपी ने प्रचंड जीत दर्ज की है और 163 सीटों पर कब्जा किया है. वहीं, कांग्रेस पार्टी 66 सीटों पर सिमट गई है. राजस्थान में इस बार भी रिवाज नहीं बदला और बीजेपी ने 115 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं, कांग्रेस के खाते में 69 सीट ही आई. इसके अलावा बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में भी दमदार वापसी की. छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 54 सीटों पर जीत के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया, जबकि कांग्रेस को 35 सीटों पर ही जीत मिली. हालांकि, कांग्रेस के लिए तेलंगाना में राहत मिली. कांग्रेस तेलंगाना में BRS और बीजेपी की मात दी. राज्य में 64 सीटों पर जीत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी. वहीं, बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की.