भारत ने विश्वविद्यालयों की विश्व रैंकिंग में किया कमाल, 25 संस्थानों ने टॉप 200 में बनाई जगह
topStories1hindi489567

भारत ने विश्वविद्यालयों की विश्व रैंकिंग में किया कमाल, 25 संस्थानों ने टॉप 200 में बनाई जगह

बता दें साल 2018 की रैंकिंग में यह संख्या सिर्फ सात थी जबकि इस बार भारी बढ़त के साथ यह 25 पर पहुंच गई है

भारत ने विश्वविद्यालयों की विश्व रैंकिंग में किया कमाल, 25 संस्थानों ने टॉप 200 में बनाई जगह

नई दिल्लीः मंगलवार को टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 2019 की रैंकिंग में 49 संस्थानों ने जगह बनाई है. इन 49 संस्थानों में से 25 ने टॉप 200 में जगह बनाई है. बता दें साल 2018 की रैंकिंग में यह संख्या सिर्फ सात थी जबकि इस बार भारी बढ़त के साथ यह 25 पर पहुंच गई है. द टाइम्स हायर एजुकेशन इमर्जिंग इकोनॉमीज यूनिवर्सिटी की रैंकिंग बताती है कि भारतीय विज्ञान संस्थान भारत (14 वें) की रैंकिंग में सबसे पहला स्थान रखता है, इसके बाद भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (27 वां स्थान) है.


लाइव टीवी

Trending news