सदी के अंत तक ग्रीनलैंड में 4.5 प्रतिशत बर्फ पिघल जाएंगी: अध्ययन
Advertisement
trendingNow1544151

सदी के अंत तक ग्रीनलैंड में 4.5 प्रतिशत बर्फ पिघल जाएंगी: अध्ययन

अमेरिका में अलास्का फेयरबैंक्स जियोफिजिकल इंस्टीट्यूट में अनुसंधान के प्रमुख लेखक एंडी ऐशवैनडेन ने कहा, "आने वाले समय में ग्रीनलैंड कैसा दिखेगा-- दो सौ सालों या एक हजार साल में--या तो वहां हरे घास की भूमि होगी या आज का ग्रीनलैंड होगा, यह सबकुछ हम पर है."

फाइल फोटो

न्यूयॉर्क: एक नए अध्ययन ने इस बात की चेतावनी दी है कि यदि दुनियाभर में ग्रीन हाउस गैस का उत्सर्जन यथावत बनी रही तो इस सदी के अंत तक ग्रीनलैंड में 4.5 प्रतिशत तक बर्फ पिघल जाएंगी, जिससे समुद्र के स्तर पर 13 इंच की वृद्धि होगी. साइंस एडवांसेस नामक पत्रिका में प्रकाशित एक अध्ययन में कहा गया है कि ऐसा भी हो सकता है कि साल 3000 तक यहां बर्फ ही न बचे.

अमेरिका में अलास्का फेयरबैंक्स जियोफिजिकल इंस्टीट्यूट में अनुसंधान के प्रमुख लेखक एंडी ऐशवैनडेन ने कहा, "आने वाले समय में ग्रीनलैंड कैसा दिखेगा-- दो सौ सालों या एक हजार साल में--या तो वहां हरे घास की भूमि होगी या आज का ग्रीनलैंड होगा, यह सबकुछ हम पर है."

इस रिसर्च में वहां के बर्फ की चादर में से नए आंकड़ों का इस्तेमाल किया गया ताकि भविष्य के लिए महत्वपूर्ण खोज की जा सके. यह निष्कर्ष ग्रीनहाउस गैस सांद्रता और वायुमंडलीय स्थितियों के लिए विभिन्न तथ्यों पर आधारित बर्फ के पिघलने और समुद्र के जल स्तर में वृद्धि के लिए परिदृश्यों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदशिर्त करती है.

वर्तमान समय में, धरती ग्रीन हाउस गैस सांद्रता के उच्च अनुमानों की ओर बढ़ रही है. ग्रीनलैंड में बर्फ की चादरें काफी बड़ी हैं जो 660,000 वर्ग मील में फैली हुईं हैं. आज यही बर्फ की चादरें 81 प्रतिशत ग्रीनलैंड को घेरे हुईं हैं जिसमें धरती के शुद्ध जल निकायों में से आठ शामिल हैं.

अध्ययन में कहा गया कि यदि ग्रीन हाउस गैस सांद्रता ऐसी ही बनी रही तो सिर्फ ग्रीनलैंड से पिघलने वाली बर्फ साल 3000 तक दुनिया भर में समुद्र के स्तर में 24 प्रतिशत वृद्धि ला सकती है जिससे सैन फ्रांसिसको, लॉस एंजेलिस, न्यू ऑर्लीन्स और कई अन्य शहर पानी के अंदर समा सकती है. इस टीम ने नासा के हवाई विज्ञान के आंकड़ों का इस्तेमाल किया जिसे 'ऑपरेशन आईस ब्रिज' कहा जाता है.

ऑपरेशन आईस ब्रिज ऐसे एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल करता है जिसमें सभी वैज्ञानिक उपकरण होते हैं जिनमें तीन तरह के रडार शामिल हैं जो बर्फ की सतह की नाप ले सकती है. साल 1991 और 2015 के बीच हर साल ग्रीनलैंड की बर्फ की चादरों ने समुद्र स्तर में लगभग 0.02 इंच की वृद्धि की है और इसमें लगातार बढ़ोत्तरी जारी है.

Trending news