पोलैंड: बर्थ डे मना रही थीं 5 सहेलियां, अचानक लगी आग, हुईं मौत
topStories1hindi485970

पोलैंड: बर्थ डे मना रही थीं 5 सहेलियां, अचानक लगी आग, हुईं मौत

 पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.

पोलैंड: बर्थ डे मना रही थीं 5 सहेलियां, अचानक लगी आग, हुईं मौत

वारसॉ: उत्तरी पोलैंड के कोस्जालीन शहर में एक कमरे में आग लगने से पांच किशोरियों की जलकर मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. गृहमंत्री जोआचिम ब्रुडज़िंस्की ने ‘टीवीएन24’ से कहा, ‘‘इस घटना में मारी गई लड़कियों की उम्र 15 वर्ष है, लड़कियां उनमें से एक का जन्मदिन मना रहीं थीं.  


लाइव टीवी

Trending news