6.0 तीव्रता वाले भूकंप के झटकों से हिली बाली की धरती, इस बात की राहत
Advertisement
trendingNow1552438

6.0 तीव्रता वाले भूकंप के झटकों से हिली बाली की धरती, इस बात की राहत

भूकंप से अब तक सिर्फ नूसा दुआ में मामूली नुकसान हुए हैं और किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है. अधिकारी ने कहा कि भूकंप से प्रभाव का मूल्यांकन किया जा रहा है.

फाइल फोटो...

जकार्ता: इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर मंगलवार को 6.0 तीव्रता का भूकंप आया. प्रशासन ने हालांकि सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की है. आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि भूकंप सुबह लगभग 7.18 बजे आया. उन्होंने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, "इस भूकंप से समुद्र की शक्तिशाली लहरें उठने की संभावना नहीं है इसलिए हमने सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की है."

नहीं हो सका है भूकंप के प्रभाव का मूल्यांकन
भूकंप से अब तक सिर्फ नूसा दुआ में मामूली नुकसान हुए हैं और किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है. अधिकारी ने कहा कि भूकंप से प्रभाव का मूल्यांकन किया जा रहा है.

भूकंप संभावित क्षेत्र 'पैसेफिक रिंग ऑफ फायर' में स्थित होने के कारण इंडोनेशिया में भूकंप अक्सर आते रहते हैं.

इनपुटः IANS

Trending news