Afghanistan Blast: हेरात के गवर्नर के प्रवक्ता ने कहा कि विस्फोट एक आत्मघाती हमले के कारण हुआ. बताया जाता है कि धमाका मस्जिद के अंदर जुमे की नमाज के दौरान हुआ.
Trending Photos
Blast in Afghanistan: अफगानिस्तान के हेरात की गुजरगाह मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान धमाका हुआ है. टोलो न्यूज के मुताबिक, ब्लास्ट में मस्जिद के इमाम मुजीब इमाम रहमान अंसारी की मौत हो गई है. धमाके में इमाम समेत 15 लोगों की जान गई है. हेरात के गवर्नर के प्रवक्ता ने कहा कि विस्फोट एक आत्मघाती हमले के कारण हुआ. बताया जाता है कि धमाका मस्जिद के अंदर जुमे की नमाज के दौरान हुआ. हेरात के पुलिस प्रवक्ता महमूद रसोली ने कहा कि मुजीब रहमान अंसारी, उनके कुछ गार्ड और नागरिकों के साथ मस्जिद की ओर जाते समय मारे गए हैं.
मस्जिद के इमाम को तालिबान का समर्थक बताया जाता है. मुजीब रहमान अंसारी ने जून के अंत में समूह द्वारा आयोजित हजारों विद्वानों और बुजुर्गों की एक बड़ी सभा में तालिबान के बचाव में दृढ़ता से बात की थी.
अफगानिस्तान की गुजरगाह मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान ब्लास्ट, इमाम समेत 15 लोगों की मौत....धमाके में किसका हाथ ?#AfghanistanBlast #MasjidBlast #Attack @ramm_sharma @rsrobin1 pic.twitter.com/O9Rovz2Obq
— Zee News (@ZeeNews) September 2, 2022
तालिबान का कहना है कि उन्होंने लगभग एक साल पहले सत्ता संभालने के बाद से देश में सुरक्षा में सुधार किया है, लेकिन हाल के महीनों में कई विस्फोट हुए हैं, जिनमें मस्जिदों को निशाना बनाया है. संयुक्त राष्ट्र ने अफगानिस्तान में हमलों की बढ़ती संख्या के बारे में चिंता जताई थी. बता दें कि अफगानिस्तान में इससे पहले भी इस तरह के कई धमाके हो चुके हैं. इस बार जो धमाका हुआ है उसकी तीव्रता काफी तेज बताया जा रही है. हेरात की मस्जिद में हुए धमाके की जिम्मेदारी अभी किसी संगठन ने नहीं ली है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर