आलोचकों का मानना, इसके पीछे है बड़ी योजना है और अभी लॉकडाउन के बाद अमेरिका को खोलने में वक्त लग सकता है.
Trending Photos
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने पिछले दिनों अमेरिकियों की नौकरी बचाने के लिए अस्थायी इमिग्रेशन को रद्द करने की जो बात कही थी, अब उन्होंने उस आदेश पर दस्तखत करके उसे लागू कर दिया है. हस्ताक्षर करने के बाद ट्रंप ने पुराने ट्वीट को रीट्वीट कर लिखा "फुली साइंड एंड रेडी टू गो".
ट्रंप ने कहा, "हमारे महान अमेरिकी नागरिकों की रक्षा के लिए, मैंने संयुक्त राज्य में अस्थायी रूप से आप्रवासन को निलंबित करते हुए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. इससे यह सुनिश्चित होगा कि अर्थव्यवस्था के फिर से खुलने के साथ ही सभी पृष्ठभूमि के बेरोजगार अमेरिकी नौकरियों के लिए पहली कतार में होंगे."
अस्थायी निलंबन के तहत 60 दिनों में ग्रीन कार्ड या स्थायी निवास के लिए आवेदन नहीं स्वीकार होंगे. हालांकि खेतों में काम करने वाले मौसमी श्रमिकों को आगे के लिए अनुमति दी जाएगी.
कोरोना संकट के कारण 22 मिलियन यानी करीब सवा दो करोड़ से अधिक अमेरिकियों ने बेरोजगारी होने की बात कही जा रही है.
In light of the attack from the Invisible Enemy, as well as the need to protect the jobs of our GREAT American Citizens, I will be signing an Executive Order to temporarily suspend immigration into the United States!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) April 21, 2020
वहीं ट्रंप के आलोचकों को इस देश में अप्रवासियों को रोकने की बड़ी योजना नजर आती है. इस बारे में ट्रम्प ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के बाद कहा भी है और अब एक बार फिर इस साल चुनाव करीब हैं.
कोरोना वायरस संकट के बीच रिपब्लिकन गवर्नर ब्रायन केम्प, जॉर्जिया के दक्षिणी राज्य के गवर्नर, और फ्लोरिडा के रॉन डीसांटिस ने प्रतिबंधों में ढील देने की घोषणा की है. इस पर ट्रंप ने कहा कि उनके लिए व्यवसायों का संचालन शुरू करने के लिए यह अभी भी "जल्दबाजी" है।
ये भी पढ़ें: दुबई ने तैयार किया Lockdown से बाहर निकलने का खाका, ऐसी होगी रीओपनिंग
उन्होंने कहा, "मैंने जॉर्जिया के गवर्नर, ब्रायन केम्प से कहा है कि मैं पिछले सप्ताह कुछ सुविधाओं को फिर से खोलने के उनके फैसले से असहमत हूं, जो कि चरण एक के दिशानिर्देशों का उल्लंघन है."
ट्रंप ने कहा, "मैं उनका सम्मान करता हूं और मैं उन्हें अपना निर्णय लेने दूंगा. क्या मैं ऐसा करूंगा? नहीं। मैं उन्हें (थोड़ी देर) रोकूंगा क्योंकि मैं लोगों के जीवन की रक्षा करना चाहता हूं."
ट्रंप ने प्रशासन ने दावा किया है कि अमेरिका को फिर से खोलने की घोषणा करने से पहले संक्रमण की संख्या में लगातार 14 दिन गिरावट होनी चाहिए.