America: वॉच ने बचाई महिला की जान, इर्रेगुलर हार्ट बीट नोटिफिकेशन फीचर से हुआ 'कमाल'
Advertisement
trendingNow1977468

America: वॉच ने बचाई महिला की जान, इर्रेगुलर हार्ट बीट नोटिफिकेशन फीचर से हुआ 'कमाल'

एरिजोना की योली डी लियोन के लिए एप्पल वॉच (Apple Watch) जीवनदायिनी बन गई. महिला को घड़ी की वजह से सही समय पर मेडिकल हेल्प मिल सकी.

 

फाइल फोटो.

सैन फ्रांसिस्को: अमेरिका के एरिजोना में एक महिला के लिए एप्पल वॉच (Apple Watch) जीवनदायिनी बन गई. एरिजोना की योली डी लियोन के मुताबिक उनकी एप्पल वॉच ने उन्हें हाई हार्ट बीट के बारे में सचेत किया, जिससे उन्हें तत्काल देखभाल के लिए भेज दिया गया. जहां उनके डॉक्टर ने उन्हें बताया कि उनका डिवाइस सही था और उनकी स्थिति ठीक नहीं थी.

  1. घड़ी के एक फीचर से बची महिला की जान
  2. हाई हार्ट बीट नोटिफिकेशन फीचर का 'कमाल'
  3. महिला ने कंपनी के CEO को बोला थैंक यू

कंपनी के CEO को कहा थैंक यू 

योली डी लियोन ने कहा कि मेरी हार्ट बीट 174 पर थी. वह उसी समय अस्पताल गई, जहां डॉक्टरों ने इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम सहित कई टेस्ट किए. डी लियोन वॉच से जान बचाने के बाद कपंनी का आभार प्रकट करने एप्पल के सीईओ टिम कुक के पास पहुंचीं और कहा कि उसे आश्चर्यजनक रूप से अच्छा फीडबैक मिला. कुक ने डी लियोन को लिखा, मुझे बहुत खुशी है कि आपने मेडिकल हेल्प मांगी और आपको सही समय पर इलाज मिल पाया. अपनी कहानी हमारे साथ शेयर करने के लिए धन्यवाद. यह हमें आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित करती है.

यह भी पढ़ें: सुकेश चंद्रशेखर ने पूछताछ में उगले कई राज, जेल से ही जैकलीन के लिये भेजता था फूल और चॉकलेट

पुणे की एक महिला की भी बच चुकी है जान

ईसीजी ऐप और इर्रेगुलर हार्ट बीट नोटिफिकेशन फीचर यूजर्स को एएफआईबी के संकेतों की पहचान करने में मदद करता है, जो इर्रेगुलर हार्ट बीट का सबसे सामान्य रूप है. ऐप्पल वॉच ने अब तक ईसीजी, फॉल डिटेक्शन और अन्य जैसी स्वास्थ्य सुविधाओं के माध्यम से दुनिया भर में कई लोगों की जान बचाई है. 2018 में, पुणे स्थित 53 वर्षीय वकील आरती जोगलेकर ने कुक को एक ईमेल लिखा, जिसमें उन्होंने अपनी ऐप्पल वॉच से जीवन बदलने वाले क्षण के लिए धन्यवाद दिया.

LIVE TV

Trending news