तैमूर-मिशा को जाइए भूल, मिलिए दुनियाभर में पॉपुलर हो रही इस BABY से
Advertisement
trendingNow1406151

तैमूर-मिशा को जाइए भूल, मिलिए दुनियाभर में पॉपुलर हो रही इस BABY से

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर का बेटा तैमूर और शाहिद कपूर की बेटी मिशा अपने किसी स्टार से कम नहीं हैं. ये दोनों ही बच्चे अपने सेलिब्रिटी पैरेंट्स जितने ही मशहूर हैं.

अमेरिकी सैनिक की बेटी का फोटोशूट (फोटो-फेसबुक@BrittHarris)

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर का बेटा तैमूर और शाहिद कपूर की बेटी मिशा अपने किसी स्टार से कम नहीं हैं. ये दोनों ही बच्चे अपने सेलिब्रिटी पैरेंट्स जितने ही मशहूर हैं. लेकिन चार महीने की एक बच्ची सभी को टक्कर देते हुए दुनियाभर में सबकी फेवरेट बन रही है. उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लेकिन उसकी तस्वीरों के साथ एक बेहद भावुक कर देनी वाली कहानी भी जुड़ी है.

  1. दुनियाभर में मशहूर हो रही शहीद सैनिक की बेटी
  2. शहीद की पत्नी ने खास तरह से दिया पति को सम्मान
  3. शहीद जवान के साथियों का बच्ची के साथ फोटोशूट

बेटी को देखने से पहले ही शहीद हुए पिता
अमेरिका के कैरोलिना में रहने वाली ब्रिट हैरिस जब मां बनीं तो उनकी खुशी की ठिकाना नहीं था. लेकिन एक गम इस सब पर भारी पड़ रहा था कि, काश बच्ची के पिता भी अपनी नन्ही बेटी क्रिश्चियन मिशेल हैरिस को देख पाते.

दरअसल, ब्रिट हैरिस के पति क्रिस्टोफर हैरिस अमेरिका सेना में कार्यरत थे. उनकी पोस्टिंग अफगानिस्तान में थी. पिछले साल अगस्त में ब्रिट ने उन्हें अपने गर्भवती होने की सूचना दी थी. क्रिस्टोफर इससे बेहद खुश थे. उन्होंने अपने सभी साथियों को बताया कि वे पिता बनने वाले हैं. लेकिन इस खबर के मिलने के एक सप्ताह बाद ही एक ब्लास्ट में क्रिस्टोफर की मौत हो गई.

शहीद दीपक नैनवाल का अंतिम संस्कार आज, मासूम बेटी बोली- 'पापा अब आसमान में स्टार बन गए'

सैनिक पति के साथी बने सहारा
ब्रिट ने मीडिया को बताया कि पति को खोने के बाद वो टूट चुकी थीं. लेकिन उनके गर्भ में पल रही बेटी के खातिर उन्होंने खुद को संभाला. उन्हें अफगानिस्तान में क्रिस्टोफर के साथ ड्यूटी करने वाले साथियों का भी सपोर्ट मिला.

बेटी के जन्म के बाद ब्रिट चाहती थी कि उससे क्रिस्टोफर के सभी साथी एक साथ मिल सकें. उन्होंने एक खास फोटोशूट प्लान किया और सभी को इसमें शामिल होने का न्योता भेजा. अपने शहीद साथी की बेटी से मिलने के लिए सभी उत्साहित थे. क्रिश्चियन से मिलने पर सभी ने उसे अपनी गोदी में उठा लिया. इस भावुक कर देने वाले पल की तस्वीरें ब्रिट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कीं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं.

क्रिश्चियन को दुनियाभर से लोगों का प्यार मिल रहा है. वहीं लोग क्रिस्टोफर हैरिस की शहादत को भी सलाम कर रहे हैं. वहीं ब्रिट का कहना है कि वो इस भावुक पल को कभी नहीं भूल पाएंगी. वो कोशिश करेंगी की इस पूरी टीम को वो क्रिश्चियन से जोड़कर रखें ताकि बड़ी होने पर उनकी बेटी जान सके कि उसके पिता कितने बहादुर व्यक्ति थे.

Trending news