बांग्लादेश में दुबई जाने वाले विमान को हाईजैक करने की कोशिश
Advertisement
trendingNow1501706

बांग्लादेश में दुबई जाने वाले विमान को हाईजैक करने की कोशिश

बांग्लादेश में दुबई जाने वाले विमान को हाईजैक करने की कोशिश की गई. हालांकि पायलट की सतर्कता के चलते ये कोशिश नाकाम हो गई. 

बांग्लादेश में दुबई जाने वाले विमान को हाईजैक करने की कोशिश

ढाका: बांग्लादेश में दुबई जाने वाले विमान को हाईजैक करने की कोशिश की गई. हालांकि पायलट की सतर्कता के चलते ये कोशिश नाकाम हो गई. बांग्लादेश के सुरक्षाकर्मियों ने विमान को खाली करा लिया है. खबरों के मुताबिक, विमान में अब केवब केबिन क्रू मेंबर और संदिग्ध सवार हैं. फ्लाइट BG-147 को चटगांव से दुबई के लिए उड़ान भरनी थी. विमान में 148 यात्री सवार थे.

विमान की चटगांव में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, "एक यात्री ने अधिकारियों को सूचित किया कि उसने एक शख्स को गन के साथ विमान में सवार होते देखा है. जैसे ही विमान चटगांव पर लैंड हुआ, अधिकारियों ने विमान को खाली करा लिया." 

अधिकारियों के मुताबिक, "स्थिति को नियंत्रित करने और उपद्रवी शख्स पर काबू करने के प्रयास जारी हैं. शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक सभी यात्री सुरक्षित हैं." अधिकारी ने बताया, "उपलब्ध जानकारी के मुताबिक यह संगठित तौर पर विमान को हाईजैक करने का प्रयास नहीं है."

 

Trending news