इजरायल: PM नेतन्याहू ने कहा, भ्रष्टाचार के मामले में आरोपित होने पर भी नहीं दूंगा इस्तीफा
topStories1hindi484688

इजरायल: PM नेतन्याहू ने कहा, भ्रष्टाचार के मामले में आरोपित होने पर भी नहीं दूंगा इस्तीफा

बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, 'मेरा इस्तीफा देने का कोई इरादा नहीं है. पहली बात तो यह (जांच में) कुछ भी नहीं निकलने वाला है. दूसरे, कानून भी ऐसा करने को मजबूर नहीं करता है.'

इजरायल: PM नेतन्याहू ने कहा, भ्रष्टाचार के मामले में आरोपित होने पर भी नहीं दूंगा इस्तीफा

यरुशलम: इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को कहा कि अगर अभियोजन उन्हें भ्रष्टाचार में आरोपित करता है तो भी वह इस्तीफा नहीं देंगे. देश में अप्रैल में होने वाले आम चुनाव से पहले अधिकारी उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के कई मामलों की जांच कर रहे हैं. नेतन्याहू ने कहा कि चुनाव से पहले महा अभियोजक द्वारा सुनवाई के लिए समन किए जाने की स्थिति में वह त्याग पत्र नहीं देंगे.


लाइव टीवी

Trending news