चीन के कोयला खदान में विस्फोट, 14 की मौत
Advertisement
trendingNow1611273

चीन के कोयला खदान में विस्फोट, 14 की मौत

आपातकालीन सेवा कर्मियों को 14 खनिकों के शव मिले, जबकि दो अन्य मजदूर खदान के अंदर फंसे हुए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर

बीजिंग: चीन में मंगलवार को एक कोयला खदान में विस्फोट हो गया. विस्फोट में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है. जबकि दो अन्य फंस गए. समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, यह घटना गुइझोऊ प्रांत में देर रात करीब 1.30 बजे हुई और बचाव दल ने एनलॉन्ग काउंटी के ग्वांगलांग कोयला खदान के अंदर 23 मजदूरों में से सात को बचा लिया.

आपातकालीन सेवा कर्मियों को 14 खनिकों के शव मिले, जबकि दो अन्य मजदूर खदान के अंदर फंसे हुए हैं.

आपको बता दें कि 14 दिसंबर को सिचुआन प्रांत में एक कोयला खदान में बाढ़ आ गई थी, जिससे कम से कम पांच लोग मारे गए थे और 13 खनिक फंस गए थे, जबकि 329 कर्मी बच निकलने में सफल रहे थे.

Trending news