चीन ने पहले कनाडाई नागरिक को दी फांसी, फिर जमाई धौंस, कहा- उल्टा-सीधा बयान मत दीजिए
topStories1hindi489273

चीन ने पहले कनाडाई नागरिक को दी फांसी, फिर जमाई धौंस, कहा- उल्टा-सीधा बयान मत दीजिए

फांंसी की घटना ने दोनों देशों के बीच जारी राजनयिक तनाव को और बढ़ा दिया है.

चीन ने पहले कनाडाई नागरिक को दी फांसी, फिर जमाई धौंस, कहा- उल्टा-सीधा बयान मत दीजिए

बीजिंग: चीन ने मंगलवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के उस बयान पर सख्त नाराजगी जाहिर की जिसमें ट्रूडो ने चीन में मादक पदार्थों की तस्करी के दोषी कनाडाई नागरिक को मौत की सजा सुनाए जाने की आलोचना की थी. चीन ने ट्रूडो के बयान को "गैर-जिम्मेदाराना" करार दिया है. चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा, "हम कनाडा से कानून के शासन और चीन की न्यायिक संप्रभुता का सम्मान करने की उम्मीद करते हैं. उसे अपनी गलती मानकर इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना बयान देना बंद कर देना चाहिये." गौरतलब है कि चीन की एक अदालत ने सोमवार को कनाडा के एक व्यक्ति रॉबर्ड ल्योड शिलेनबर्ग (36) को मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में मौत की सजा सुनाई थी.


लाइव टीवी

Trending news