VIDEO: कनाडा ने दिया दोस्ती का अच्छा सिला! हमारे स्वागत की कुछ ऐसे उड़ाई खिल्ली
पैरोडी वीडियो की शुरुआत में जस्टिन ट्रूडो की भूमिका में एक कलाकार सिगार पीने के बाद ख्वाबों में खो जाता है. तभी वह बॉलीवुड स्टॉर्स के साथ डांस करते हुए दिखता है. डांस करते हुए चेहरे की प्रतिक्रिया बेहद अजीब तरीके की दिखाई गई है.
- पिछले साल फरवरी में भारत आए थे जस्टिन ड्रूडो और उनका परिवार
- जस्टिन ड्रूडो के दौरे के एक साल बाद रेडियो कनाडा ने तैयार किया है पैरोडी वीडियो
- पैरोडी वीडियो में भारतीय संस्कृति का उड़ाया गया मजाक
Trending Photos
ओटावा: पिछले साल फरवरी में पूरे परिवार के साथ भारत दौरे पर आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो यहां अलग-अलग जगहों पर गए थे. इस दौरान उन्होंने कई तरह की तस्वीरें क्लिक करवाई थी. ड्रूडो और उनके परिवार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं. भारत में लोगों ने उनके इस इंडियन अंदाज को काफी सराहा था. अब करीब एक साल बाद कनाडा के सरकारी ब्रॉडकास्टर रेडियो कनाडा ने जस्टिन ड्रूडो के भारत दौरे पर पैरोडी बनाते हुए उनका मजाक बनाया है. इस पैरोडी वीडियो में भारतीय संस्कृति का भी मजाक उड़ाया गया है.