अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ'ब्रायन ने भारत के खिलाफ चीन के कदम को लेकर बड़ा बयान दिया है.
Trending Photos
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ'ब्रायन ने भारत के खिलाफ चीन के कदम को लेकर बड़ा बयान दिया है. रॉबर्ट ओ'ब्रायन कहा कि भारत के खिलाफ चीन के आक्रामक कदम बताते हैं कि चीन की सत्तासीन पार्टी सीपीसी आखिर किस दिशा में सोच रही है. चीन ने पूर्वी लद्दाख में भारतीय सैनिकों पर बर्बर हमले किए. वहीं दक्षिण चीन सागर और हॉन्गकॉन्ग में उठाए गए उसके कदम ये साफ बताते हैं कि इन दिनों चीन के दिमाग में क्या चल रहा है.
भारतीय और चीनी सेनाओं के 5 मई से पूर्वी लद्दाख में कई जगहों पर हिंसक झड़प हुई. 15 जून को गलवान घाटी में तनाव बढ़ गया था जिसमें चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान मारे गए. ओ'ब्रायन ने आरोप लगाया कि चीन, भारत के साथ बहुत ज्यादा आक्रामक व्यवहार कर रहा है.
ये भी पढ़ें: हांगकांग स्वायत्तता कानून पर ट्रंप ने किए हस्ताक्षर, WHO को भी सुनाई खरी खोटी
ब्रायन ने ये बातें एक इंटरव्यू में फॉक्स न्यूज रेडियो से कहीं. जब उनसे पूर्वी लद्दाख में भारत के खिलाफ चीन के हमले से जुड़ा सवाल पूछा गया.
वहीं अमेरिका-भारत के द्विपक्षीय संबंधों पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतंत्र है और संयुक्त राज्य अमेरिका का बहुत अच्छा दोस्त है. ब्रायन ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच एक बेहतरीन रिश्ता है.
उन्होंने कहा, ' कोविड 19 से पहले मेरी आखिरी यात्रा भारत में ही थी और इसमें मैं राष्ट्रपति ट्रंप के साथ था. भारत के लोगों ने हमारा शानदार स्वागत किया. हमारे बीच बहुत कुछ कॉमन है. भारत के साथ हमारा बहुत ही मजबूत रिश्ता है.'
ये भी देखें: