भारत संग सीमा विवाद में अमेरिका की मध्यस्थता वाली बात पर चीन का आया रिएक्शन
Advertisement
trendingNow1687992

भारत संग सीमा विवाद में अमेरिका की मध्यस्थता वाली बात पर चीन का आया रिएक्शन

भारत और चीन के बीच सीमा विवाद सुलझाने में अमेरिका के मध्यस्थता करने की पेशकश के बाद चीन ने जवाब दिया है.

शी जिनपिंग (फाइल फोटो).

बीजिंग: भारत और चीन (India and China Dispute) के बीच जोर पकड़ रहे सीमा विवाद को खत्म करने के लिए अमेरिका (America) ने मध्यस्थता करने की बात कही थी. जिसके बाद चीन के सरकारी मीडिया ने गुरूवार को कहा कि चीन और भारत को वर्तमान में सीमा पर जारी टकराव खत्म करने के लिए अमेरिका की मदद की जरूरत नहीं है.

  1. सीमा विवाद पर मध्यस्थता पर चीन ने दिया अमेरिका को जवाब
  2. सरकारी चीनी समाचार पत्र में छपा लेख
  3. लेख में लिखा है- दोनों देशों को ट्रंप की ऐसी मदद की जरूरत नहीं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने दोनों देशों के बीच सीमा विवाद सुलझाने में मध्यस्थता करने की बात एक ट्वीट के जरिए कही थी. जिसके बाद चीन की मीडिया में यह प्रतिक्रिया सामने आयी है. ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा था, 'हमने भारत और चीन दोनों को सूचित किया है कि अमेरिका सीमा विवाद में मध्यस्थता करने के लिए तैयार, इच्छुक और सक्षम है.'

ये भी पढ़ें: भारत-चीन विवाद पर ट्रंप का बड़ा बयान, बोले- 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मूड ठीक नहीं'

चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से ट्रंप के ट्वीट के जवाब में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आयी है. लेकिन सरकारी समाचार पत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ में छपे एक लेख में कहा गया कि दोनों देशों को राष्ट्रपति ट्रंप की ऐसी मदद की जरूरत नहीं है.

ये भी देखें...

रिपोर्ट के लिखा गया है- ‘हालिया विवाद को भारत और चीन द्विपक्षीय वार्ता से सुलझाने में सक्षम हैं. दोनों देशो को अमेरिका से सतर्क रहना चाहिए जो कि क्षेत्र में शांति और सद्भाव को बिगाड़ने के अवसर की तलाश में रहता है.’

बीते दिनों ऐसी खबरें सामने आई थीं कि भारत और चीन के बीच लद्दाख व सिक्किम के वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव काफी बढ़ चुका है. कहा जा रहा था कि सीमा पर दोनों देशों ने सैनिकों की तैनाती और पेट्रोलिंग बढ़ा दी है. 

Trending news