कोलंबिया: घातक कार बम विस्फोट के विरोध में हजारों लोगों ने निकाला मार्च
इस विस्फोट में पुलिस अकादमी के 20 कैडेट और कथित हमलावर की मौत हो गई थी
Trending Photos
)
नई दिल्ली: कोलंबिया में लोगों ने घातक कार बम विस्फोट के विरोध में सोमवार को मार्च निकाला. इस विस्फोट में पुलिस अकादमी के 20 कैडेट और कथित हमलावर की मौत हो गई थी. इस हमले के लिए ईएलएन विद्रोहियों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.