कोलंबिया: घातक कार बम विस्फोट के विरोध में हजारों लोगों ने निकाला मार्च
Advertisement
trendingNow1491070

कोलंबिया: घातक कार बम विस्फोट के विरोध में हजारों लोगों ने निकाला मार्च

इस विस्फोट में पुलिस अकादमी के 20 कैडेट और कथित हमलावर की मौत हो गई थी

हमले के लिए ईएलएन विद्रोहियों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है

नई दिल्ली: कोलंबिया में लोगों ने घातक कार बम विस्फोट के विरोध में सोमवार को मार्च निकाला. इस विस्फोट में पुलिस अकादमी के 20 कैडेट और कथित हमलावर की मौत हो गई थी. इस हमले के लिए ईएलएन विद्रोहियों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.

देश के कई शहरों में प्रदर्शन किया गया, जहां लोग सफेद कोलंबियाई झंडे लहराते और 'कायर हत्यारे' और 'जीवन पवित्र है' जैसे नारे लगाते दिखे.

प्रदर्शन में शामिल हुए 19 वर्षीय एक छात्र यीसन टोरेज ने एएफपी से कहा, 'हम पुलिस या सामाजिक नेताओं के खिलाफ होने वाली हर प्रकार की हिंसा नकारने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं'. 

प्रदर्शनों के दौरान कई लोगों ने पुलिस अधिकारियों को गले लगाकर उनकी सेवाओं के लिए आभार भी व्यक्त किया. सरकार और विपक्ष के भी कुछ नेता प्रदर्शन में शामिल हुए और कोलंबिया की राजधानी की ओर मार्च किया.

(इनपुट-भाषा)

Trending news