इस देश को 40 साल बाद मिला पहला प्रधानमंत्री, जानिए किसने PM पद को किया था खत्म
Advertisement
trendingNow1613997

इस देश को 40 साल बाद मिला पहला प्रधानमंत्री, जानिए किसने PM पद को किया था खत्म

क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज केनल ने 40 साल से भी अधिक समय बाद देश में प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. 

.फाइल फोटो

हवाना: क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज केनल ने 40 साल से भी अधिक समय बाद देश में प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. उन्होंने पर्यटन मंत्री मैनुएल मरेरो क्रूज को प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. प्रधानमंत्री का पद 1976 में तत्कालीन क्रांतिकारी नेता फिदेल कास्त्रो ने खत्म कर दिया था. कम्युनिस्ट शासित द्वीप में इसी साल पारित नए संविधान के नियमों के अंतर्गत इसे बहाल किया गया है. मरेरो (66) फिलहाल राष्ट्रपति के अधिकार क्षेत्र में आने वाली कुछ जिम्मेदारियां संभालेंगे.

बीबीसी ने रविवार को सरकारी ऑनलाइन न्यूज आउटलेट क्यूबाडिबेट के हवाले से कहा, "सरकार का प्रमुख गणतंत्र के राष्ट्रपति का प्रशासनिक दायां हाथ होगा." हालांकि आलोचकों ने ऐसे किसी बदलाव को पूरी तरह दिखावटी बतायाा है क्योंकि देश में क्यूबन कम्युनिस्ट पार्टी तथा सेना ही वास्तव में निर्णय लेने वाली दो संस्थाएं हैं.

इसे भी देखें:-

नेशनल असेंबली में शनिवार को मरेरो की नियुक्ति पर सर्वसम्मति से मुहर लग गई. सरकारी समाचार पत्र ग्रान्मा ने मरेरो को ऐसा राजनेता बताया है जो क्यूबा के मुख्य विदेशी विनिमय के मुख्य स्रोत पर्यटन उद्योग के मूल से उभरे.

Trending news