मोजाम्बिक में चक्रवात ने बरपाया कहर, 19 लोगों की हुई मौत
Advertisement
trendingNow1507088

मोजाम्बिक में चक्रवात ने बरपाया कहर, 19 लोगों की हुई मौत

इदाई चक्रवात के कारण सोफाला प्रांत में 19 लोगों की मौत हुई है और 70 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

प्रांतीय गवर्नर अल्बर्टो मोंडलेन ने आधिकारिक जानकारी दी. (फोटो साभार: Facebook)

मापुतो: मध्य मोजाम्बिक में शुक्रवार को आए उष्णकटिबंधीय चक्रवात इदाई के कारण कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और बीरा शहर का संपर्क देश के बाकी हिस्से से टूट गया. सरकारी प्रसारक ‘रेडियो मोजाम्बिक’ ने कहा, ‘‘प्रारंभिक सूचना के अनुसार इदाई चक्रवात के कारण सोफाला प्रांत में 19 लोगों की मौत हुई है और 70 से अधिक लोग घायल हुए हैं.’’ 

अधिकतर लोगों की मौत बीरा में हुई. विद्युत लाइनें ठप पड़ जाने के कारण बीरा शहर का देश के बाकी हिस्सों से संपर्क टूट गया. हवाईअड्डा भी बंद हो गया और सड़कों पर भी बाढ़ का पानी भर गया.

fallback

चक्रवात से पूर्व बाढ़ के कारण पहले ही देशभर में 66 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रांतीय गवर्नर अल्बर्टो मोंडलेन ने सरकारी रेडियो से कहा, ‘‘रात भर और आज सुबह सबसे मुश्किल समय था. बहुत नुकसान हुआ है. कई घरों की छतें उड़ गई हैं.’’ 

Trending news