उत्तर कोरिया की ओर डीएमजेड पर्यटकों के लिए रहेगा बंद- पर्यटक कंपनी
पश्चिमी पर्यटन बाजार की दिग्गज पर्यटक कम्पनी ‘कोरर्यो टूर्स’ ने ट्वीट किया, ‘‘ उत्तर कोरिया की ओर डीएमजेड आज पर्यटकों के लिए बंद है. ’’
Trending Photos

सियोल: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन की मुलाकात की अटकलों के बीच दोनों कोरियाई देशों को बांटने वाले असैन्यकृत क्षेत्र को उत्तर कोरिया की ओर से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है.
पश्चिमी पर्यटन बाजार की दिग्गज पर्यटक कम्पनी ‘कोरर्यो टूर्स’ ने ट्वीट किया, ‘‘ उत्तर कोरिया की ओर डीएमजेड आज पर्यटकों के लिए बंद है. ’’
More Stories
Comments - Join the Discussion