इस देश में रिकॉर्डतोड़ सूखा, नल खुला छोड़ने या बगीचों में पानी देने पर 220-500 डॉलर तक जुर्माना
Advertisement
trendingNow1532071

इस देश में रिकॉर्डतोड़ सूखा, नल खुला छोड़ने या बगीचों में पानी देने पर 220-500 डॉलर तक जुर्माना

ऑस्‍ट्रेलिया के सिडनी में रिकॉर्ड तोड़ सूखे के बीच दशक में पहली बार व्यापक जल प्रतिबंधों की मंगलवार को घोषणा की गई.

सिडनी में नल खुला छोड़ने या बगीचों में पानी देने के लिए छिड़काव प्रणाली का इस्तेमाल करने पर लोगों को 220 आस्ट्रेलियाई डॉलर और कारोबारियों को 550 आस्ट्रेलियाई डॉलर तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.(फाइल फोटो)

सिडनी: ऑस्‍ट्रेलिया के सिडनी में रिकॉर्ड तोड़ सूखे के बीच दशक में पहली बार व्यापक जल प्रतिबंधों की मंगलवार को घोषणा की गई. न्यू साउथ वेल्स सरकार ने बताया कि सिडनी क्षेत्र के जलाशयों में 1940 के दशक के बाद से जलस्तर लगातार कम हो रहा है और अगले सप्ताह से प्रतिबंध लागू किए जाएंगे.

दक्षिणपूर्वी राज्य की जलमंत्री मेलिंडा पावे ने एक बयान में कहा, ‘‘न्यू साउथ वेल्स में रिकॉर्ड सूखा पड़ रहा है. सिडनी में जल प्रतिबंध का मतलब है कि न्यू साउथ वेल्स के लोग जल संरक्षण में योगदान देंगे.’’

सिडनी में नल खुला छोड़ने या बगीचों में पानी देने के लिए छिड़काव प्रणाली का इस्तेमाल करने पर लोगों को 220 आस्ट्रेलियाई डॉलर और कारोबारियों को 550 आस्ट्रेलियाई डॉलर तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.

इससे पहले सिडनी में 2009 में जल प्रतिबंध लगाए गए थे. उस समय भीषण सूखे के बीच सभी बड़े शहरों में पानी के इस्तेमाल की सीमा तय की गई थी. यह प्रतिबंध देश के कुछ हिस्सों में एक दशक से भी अधिक समय तक रहा था.

(इनपुट: एजेंसी AFP)

Trending news