सुरक्षाबलों ने 14 आतंकवादियों को ढेर किया, 1 टन विस्फोटक बरामद
topStories1hindi491028

सुरक्षाबलों ने 14 आतंकवादियों को ढेर किया, 1 टन विस्फोटक बरामद

इससे पहले 29 दिसंबर को इसी इलाके में सुरक्षाबलों ने 10 आतंकियों को मार गिराया था.

सुरक्षाबलों ने 14 आतंकवादियों को ढेर किया, 1 टन विस्फोटक बरामद

काहिराः मिस्र के सुरक्षा बलों ने सिनाई प्रायद्वीप के अशांत उत्तरी हिस्से में एक अभियान के दौरान 14 आतंकवादी मार गिराये और एक टन विस्फोटक बरामद किया. सुरक्षा बलों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अल-अरिश शहर के बाहर रेगिस्तानी इलाकों में इस्लामिक आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों का संघर्ष हुआ. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों का इरादा वहां और रफा और शेख जुवेयिद शहरों के बीच क्षेत्रों में सड़क किनारे बम लगाने का था. 


लाइव टीवी

Trending news