फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रॉन ने की इजरायल से युद्धविराम की अपील, PM नेतन्याहू ने दिया ये जवाब
Advertisement
trendingNow11954717

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रॉन ने की इजरायल से युद्धविराम की अपील, PM नेतन्याहू ने दिया ये जवाब

Israel Hamas War: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने कहा, 'इजरायल के अपनी सुरक्षा के अधिकार को स्वीकार करते हुए, हम उनसे गाजा में इस बमबारी को रोकने का अपील करते हैं.'

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रॉन ने की इजरायल से युद्धविराम की अपील, PM नेतन्याहू ने दिया ये जवाब

World News in Hindi: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने इजरायल से गाजा में युद्धविराम की अपील की है. बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'इजरायल को गाजा में बच्चों  और महिलाओं को मारना बंद करना चाहिए.'  मैक्रॉन ने कहा कि बमबारी का 'कोई औचित्य नहीं'. वहीं दूसरी तरफ इजरायल ने इस अपील पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'जो अपराध हमास आज गाजा में कर रहा है वह कल पेरिस, न्यूयॉर्क और दुनिया में कहीं भी किया जाएगा.'

बीबीसी के मुताबिक मैक्रॉन ने कहा, 'इजरायल के अपनी सुरक्षा के अधिकार को स्वीकार करते हुए, हम उनसे गाजा में इस बमबारी को रोकने की अपील करते हैं.'

मैक्रॉन ने हमास को लेकर कही ये बात
हालांकि मैक्रॉन ने इस बात पर भी जोर दिया कि फ्रांस हमास की 'आतंकवादी' कार्रवाइयों की 'स्पष्ट रूप से निंदा' करता है. बता दें फ्रांस- इजरायल, अमेरिका, ब्रिटेन और अन्य पश्चिमी देशों की तरह - हमास को एक आतंकवादी संगठन मानता है.

जब फ्रांस के राष्ट्रपति से पूछा गया कि क्या वह चाहते हैं कि अमेरिका और ब्रिटेन सहित अन्य नेता भी युद्धविराम की उनकी अपील में शामिल हों, तो उन्होंने जवाब दिया, 'मुझे उम्मीद है कि वे ऐसा करेंगे.'

पेरिस में गाजा को लेकर आयोजित एक मानवीय सहायता सम्मेलन के अगले दिन बोलते हुए, मैक्रॉन ने कहा कि उस शिखर सम्मेलन में उपस्थित सभी सरकारों और एजेंसियों का 'स्पष्ट निष्कर्ष' था कि 'मानवीय विराम के अलावा कोई अन्य समाधान नहीं है.'

फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा, 'युद्धविराम, जो [हमें] उन सभी नागरिकों की रक्षा करने की अनुमति देगा जिनका आतंकवादियों से कोई लेना-देना नहीं है.'

आजनागरिकों पर बमबारी की जाती है
मैक्रॉन ने कहा, 'वास्तव में - आज, नागरिकों पर बमबारी की जाती है. बच्चों , महिलाओं, बूढ़े लोगों पर बमबारी की जाती है और उन्हें मार दिया जाता है. इसका (बमबारी) कोई कारण नहीं है और कोई वैधता नहीं है. इसलिए हम इज़राइल से इसे रोकने की अपील करते हैं.' उन्होंने कहा कि यह तय करना उनकी भूमिका नहीं है कि अंतरराष्ट्रीय कानून तोड़ा गया है या नहीं.

बता दें इजरायल यह दावा करता आया है कि वह अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक सैन्य ठिकानों पर हमला कर रहा है और नागरिक हताहतों को कम करने के लिए कदम उठा रहा है, जैसे हमलों से पहले चेतावनी जारी करना और लोगों को खाली करने के लिए कहना.

इजरायल ने मैक्रॉन के बयान पर दी ये प्रतिक्रिया
इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मैक्रॉन की टिप्पणियों पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देशों को हमास की निंदा करनी चाहिए, इज़राइल की नहीं.

नेतन्याहू के कार्यालय के एक बयान में कहा गया है, 'जो अपराध हमास आज गाजा में कर रहा है वह कल पेरिस, न्यूयॉर्क और दुनिया में कहीं भी किया जाएगा.'

Trending news