उत्तरी स्पेन में 50 जगह लगी आग, 760 लोग आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे
Advertisement
trendingNow1499720

उत्तरी स्पेन में 50 जगह लगी आग, 760 लोग आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे

पहाड़ी इलाके में पहली जगह आग गुरुवार को लगी थी. इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ है.

सरकार ने कहा, ‘‘ज्यादातर आग ऐसे इलाकों में लगी जहां पहुंच पाना मुश्किल है. (फाइल फोटो)

मैड्रिडः  उत्तरी स्पेन में करीब 50 स्थानों पर आग लगने की खबर सामने आई है. उत्तरी स्पेन के स्थानीय प्राधिकारियों ने बताया कि इनमें से कुछ जगह जानबूझकर आग लगाई गई. रविवार देर रात तक 48 जगहें ऐसी थी, जहां आग पर काबू नहीं पाया जा सका था.कैंटाब्रिया क्षेत्र की सरकार ने बयान में कहा, ‘‘ हमें कुल 50 जगह आग लगने की जानकारी मिली और विभिन्न प्रशासनों के 760 लोग आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं.’’ पहाड़ी इलाके में पहली जगह आग गुरुवार को लगी थी. इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ है.

अमेरिका ने भारत समेत कई देशों को दी खुली धमकी, कहा- जो वेनेजुएला से तेल खरीदेगा, उसकी खैर नहीं

सरकार ने कहा, ‘‘ज्यादातर आग ऐसे इलाकों में लगी जहां पहुंच पाना मुश्किल है. इससे आबादी या बुनियादी ढांचे को कोई खतरा नहीं है.’’  कैंटब्रिया के प्रमुख मिगुएल एंजेल रेविला ने स्पेन के एक टेलीविजन को बताया कि इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. कोई घायल नहीं हुआ है. जानकारी के अनुसार सुरक्षा कर्मी और जवान लगातार राहत कार्य में लगे हुए हैं.

(इनपुट भाषा)

Trending news