कांस्य युग में लोमड़ियां भी पालतू जानवर के रूप में पालता था मनुष्य : शोध
Advertisement
trendingNow1501670

कांस्य युग में लोमड़ियां भी पालतू जानवर के रूप में पालता था मनुष्य : शोध

वैज्ञानिकों की टीम ने एक बयान में कहा कि उस दौर की कब्रों के अध्ययन से कांस्य युग में अंतिम संस्कार के तरीकों का भी पता चला है.

शोध परिणाम बताते हैं कि कुत्तों को मनुष्य के समान ही आहार दिया जाता था. (फाइल फोटो)

वैज्ञानिकों की टीम ने एक बयान में कहा कि उस दौर की कब्रों के अध्ययन से कांस्य युग में अंतिम संस्कार के तरीकों का भी पता चला है.

  1. लंदनः वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि तीसरी और दूसरी सहस्राब्दी ईसा पूर्व के बीच मनुष्य कुत्तों के अलावा लोमड़ियां भी पालता था. उन्होंने पाया कि उस समय इन जानवरों को भी वही आहार दिया जाता था जो मनुष्य खुद खाता था. कैन रोकेटा (बार्सिलोना) और मिनफेरी (लीडा) में मिले चार लोमड़ियों और बड़ी संख्या में कुत्तों के अवशेष इस बात का संकेत देते हैं. 
  2. 2079 तक गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से मुक्त हो सकता है भारत: लैंसेट अध्ययन
  3. वैज्ञानिकों की टीम ने एक बयान में कहा कि उस दौर की कब्रों के अध्ययन से कांस्य युग में अंतिम संस्कार के तरीकों का भी पता चला है. अध्ययन के मुताबिक उस युग में मनुष्य को उसके पालतू जानवरों के साथ दफनाया जाता था. 
  4. वैज्ञानिकों ने बनाया एक ऐसा कपड़ा जो तापमान को एडजस्ट करके मौसम से देगा आपको राहत
  5. स्पेन स्थित ए कोरूना विश्वविद्यालय के औरुरा गैंडल-डि एंगलेड ने कहा, "हमने पाया कि कुछ खास मामलों में कुत्तों को एक विशेष प्रकार का भोजन दिया जाता था. हमारा मानना है कि यह काम में सहायता करने वाले कुत्तों को दिया जाता होगा. इसके अलावा, ये भी संकेत मिलते हैं कि उस समय लोमड़ियों को भी पाला जाता था." शोध परिणाम बताते हैं कि कुत्तों को मनुष्य के समान ही आहार दिया जाता था.
  6. (इनपुट भाषा)

Trending news