Trending Photos
Ruchira Kamboj meets unsg general: दिसंबर माह में भारत के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की अध्यक्षता संभालने की तैयारियों के बीच संयुक्त राष्ट्र में भारत की दूत रुचिरा कंबोज (Ruchira Kamboj) ने महासचिव एंतोनियो गुटेरस के अलावा महासभा के अध्यक्ष कसाबा कोरोसी से मुलाकात कर दुनिया की सबसे ताकतवर वैश्विक संस्था की अध्यक्षता के दौरान अपने देश की प्राथमिकताओं पर चर्चा की है.
भारत के लिए बड़ा मौका
भारत एक दिसंबर से यूएनएससी की मासिक आधार पर बदलने वाली अध्यक्षता संभालेगा. यह अगस्त 2021 के बाद दूसरी बार होगा, जब वह एक निर्वाचित यूएनएससी सदस्य के रूप में अपने दो साल के कार्यकाल के दौरान परिषद की अध्यक्षता करेगा.
कंबोज ने मंगलवार को ट्वीट किया, 'आज महासचिव एंतोनियो गुटेरस से मुलाकात कर खुशी हुई. दिसंबर में भारत की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता से पहले की प्राथमिकताओं और कार्य योजना पर चर्चा की.'
Today, delighted to call on Secretary General @antonioguterres. Discussed the priorities and programme of work ahead of India's December Presidency in the @UN Security Council. pic.twitter.com/Kuk8sU87TQ
— Ruchira Kamboj (@ruchirakamboj) November 29, 2022
सोमवार को कंबोज ने कोरोसी से मुलाकात की थी, जिन्होंने ट्वीट कर कहा था, ' यूएन में भारत की स्थाई प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज से मिलकर हमेशा की तरह बहुत खुशी हुई. आज की चर्चा सुरक्षा परिषद में भारत की अध्यक्षता पर केंद्रित है, जो बृहस्पतिवार से शुरू हो रही है. मैं आने वाले महीने का इंतजार कर रहा हूं.'
G-20 की अध्यक्षता से पहले बड़ा मौका
सुरक्षा परिषद में भारत का 2021-2022 का कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है. इससे पहले, संयुक्त राष्ट्र में भारत की पहली महिला स्थाई प्रतिनिधि कंबोज महीने भर के लिए शक्तिशाली विश्व निकाय के अध्यक्ष पद पर सेवाएं देंगी. भारत (India), एक दिसंबर से साल भर के लिये G-20 की अध्यक्षता भी संभालेगा.
विदेश मंत्री ने दिये थे संकेत
यूएनएससी की अध्यक्षता के दौरान भारत के लिए आतंकवाद का मुकाबला करना और बहुपक्षवाद की अवधारणा में सुधार लाना प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल होगा. विदेश मंत्री एस जयशंकर 14 दिसंबर को संशोधित बहुपक्षवाद पर नए सिरे से जोर देने और 15 दिसंबर को आतंकवाद का मुकाबला करने से जुड़े सुरक्षा परिषद के ‘हस्ताक्षर कार्यक्रमों’ की अध्यक्षता करने के लिए न्यूयॉर्क की दो दिवसीय यात्रा करेंगे. आपको बताते चलें कि दिसंबर में यूएनएससी की अध्यक्षता से पहले कंबोज ने संरा महासचिव और अध्यक्ष से मुलाकात की है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.