तुर्की में अंतर्राष्ट्रीय रेशम मार्ग उद्यमी शिखर सम्मेलन आयोजित, 23 देशों के 700 मेहमानों ने लिया हिस्सा
topStories1hindi603299

तुर्की में अंतर्राष्ट्रीय रेशम मार्ग उद्यमी शिखर सम्मेलन आयोजित, 23 देशों के 700 मेहमानों ने लिया हिस्सा

तुर्की स्थित चीनी राजदूत डेन ली और चीनी पूंजी वाले उद्यमों के प्रतिनिधि मंडल ने भी इस सम्मेलन में भाग लिया.

तुर्की में अंतर्राष्ट्रीय रेशम मार्ग उद्यमी शिखर सम्मेलन आयोजित, 23 देशों के 700 मेहमानों ने लिया हिस्सा

बीजिंग: चौथा अंतर्राष्ट्रीय रेशम मार्ग उद्यमी शिखर सम्मेलन तुर्की (Turkey) के ट्राबजोन में आयोजित हुआ. 23 देशों से आए 700 से अधिक मेहमानों ने इस सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में भाग लिया. तुर्की कोष व वित्त मंत्री बरत अलबारक ने कहा कि चीन द्वारा पेश बेल्ट एंड रोड (Belt And Road) पहल तुर्की की मध्य कॉरिडोर योजना से मिलती जुलती है. इस बार के उद्यमी शिखर सम्मेलन में दोनों को और अच्छी तरह से जोड़ा जा सकेगा और रेशम मार्ग से संबंधित देशों के बीच आर्थिक व व्यापारिक सहयोग का और विस्तार किया जाएगा.


लाइव टीवी

Trending news