वर्ल्ड बैंक के लिए केंडिडेट ढूढ़ रहा है अमेरिका, इवांका ट्रंप करेंगी मदद
topStories1hindi488911

वर्ल्ड बैंक के लिए केंडिडेट ढूढ़ रहा है अमेरिका, इवांका ट्रंप करेंगी मदद

वित्त मंत्री स्टीवन म्नुचिन और  मिक मुलवाने ने इवांका ट्रम्प से अनुरोध किया है कि वह अमेरिका की नामांकन प्रक्रिया के प्रबंधन में मदद करें.

वर्ल्ड बैंक के लिए केंडिडेट ढूढ़ रहा है अमेरिका, इवांका ट्रंप करेंगी मदद

वॉशिंगटनः व्हाइट हाउस ने सोमवार को कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी एवं सलाहकार इवांका विश्व बैंक का नेतृत्व करने के लिए देश का उम्मीदवार चुनने में मदद करेंगी लेकिन वह स्वयं इस पद की उम्मीदवार नहीं हैं. व्हाइट हाउस की संचार उप निदेशक जेसिका डिट्टो ने कहा, 'वित्त मंत्री स्टीवन म्नुचिन और व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ मिक मुलवाने ने इवांका ट्रम्प से अनुरोध किया है कि वह अमेरिका की नामांकन प्रक्रिया के प्रबंधन में मदद करें क्योंकि उन्होंने पिछले दो वर्षों में विश्व बैंक के नेतृत्व के साथ निकटता से काम किया है.'


लाइव टीवी

Trending news