साल के पहले दिन किम जोंग ने दिखाई US को आंख, कहा- 'फिर बदल सकता है मेरा मूड'
topStories1hindi484601

साल के पहले दिन किम जोंग ने दिखाई US को आंख, कहा- 'फिर बदल सकता है मेरा मूड'

किम ने कहा कि अमेरिका ने अगर दुनिया के सामने किए अपने वादों को पूरा नहीं किया और हमारे देश के खिलाफ प्रतिबंध और दबाव बढ़ाता रहा... तो हमारे पास अपनी संप्रभुता एवं हितों की रक्षा करने के लिए कोई नया रास्ता खोजने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह जाएगा.

साल के पहले दिन किम जोंग ने दिखाई US को आंख, कहा- 'फिर बदल सकता है मेरा मूड'

सियोल: उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन ने धमकी दी है कि यदि अमेरिका प्रतिबंध के जरिए दबाव बनाना जारी रखता है तो प्योंगयांग अपना रुख बदलने पर विचार कर सकता है. किम ने मंगलवार को अपने नववर्ष संबोधन में यह बात कही. किम ने कहा कि अमेरिका ने अगर दुनिया के सामने किए अपने वादों को पूरा नहीं किया और हमारे देश के खिलाफ प्रतिबंध और दबाव बढ़ाता रहा... तो हमारे पास अपनी संप्रभुता एवं हितों की रक्षा करने के लिए कोई नया रास्ता खोजने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह जाएगा.


लाइव टीवी

Trending news