अमेरिका में नव-नाजीवादी को सुनाई गई आजीवन कारावास की सजा, ये है आरोप
Advertisement
trendingNow1546533

अमेरिका में नव-नाजीवादी को सुनाई गई आजीवन कारावास की सजा, ये है आरोप

जेम्स एलेक्स फील्ड्स जूनियर (22) ने 12 अगस्त 2017 को वर्जीनिया के कार्लोटेसविल ने एक श्वेत वर्चस्ववादी रैली के दौरान अपनी कार प्रदर्शनकारियों के बीच घुसा दी थी

.

जेम्स को 29 घृणा अपराधों के लिये मार्च में दोषी ठहराया गया था, जिसमें मौत की संभावना को समाप्त कर दिया गया था.

वॉशिंगटन: अमेरिका में एक कार्यकर्ता की हत्या के दोषी नव-नाजीवादी को शुक्रवार को बिना पेरोल की संभावना के आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है.जेम्स एलेक्स फील्ड्स जूनियर (22) ने 12 अगस्त 2017 को वर्जीनिया के कार्लोटेसविल ने एक श्वेत वर्चस्ववादी रैली के दौरान अपनी कार प्रदर्शनकारियों के बीच घुसा दी थी, जिसमें 32 वर्षीय व्यक्ति हीथर हेयेर की मौत हो गई थी और 29 लोग घायल हो गए थे. 

जेम्स को 29 घृणा अपराधों के लिये मार्च में दोषी ठहराया गया था, जिसमें मौत की संभावना को समाप्त कर दिया गया था.

अमेरिका के अटॉर्नी थॉमस कुलेन ने कहा, "अमेरिका के जिला न्यायाधीश ने आज दोपहर तय किया कि घरेलू आतंकवाद के इस कृत्य के परिणामस्वरूप, 29 घृणित अपराधों में दोषी फील्ड्स को संघीय जेल में अपना जीवन बिताना होगा." 

Trending news