न्यूयॉर्क: चाकू से हमले में 5 लोग घायल, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
topStories1hindi617228

न्यूयॉर्क: चाकू से हमले में 5 लोग घायल, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

स्थानीय मीडिया के अनुसार, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी जिस वाहन में बैठकर फरार हुआ था, गवाहों ने उसका नंबर नोट कर लिया, जिसकी वजह से पुलिस उसे गिरफ्तार कर पाई. 

न्यूयॉर्क: चाकू से हमले में 5 लोग घायल, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क (New york) के रब्बी में हनुक्का उत्सव के दौरान एक घर में चाकू से किए गए हमले में पांच लोग घायल हो गए. ऑर्थोडॉक्स यहूदी पब्लिक अफेयर्स काउंसिल ने यह जानकारी दी. एफे न्यूज के अनुसार, उत्तरी न्यूयॉर्क के यहूदी बहुल इलाके के मोंसी में हमला शनिवार रात करीब 10 बजे हुआ. ऑर्थोडॉक्स यहूदी पब्लिक अफेयर्स काउंसिल ने ट्विटर पर कहा कि हमलावर को पुलिस ने पकड़ लिया है. 


लाइव टीवी

Trending news