अमेरिका में यहूदी विरोधी हमला, धार्मिक जलसे के दौरान बनाया गया निशाना, ट्रंप ने कही ये बात
topStories1hindi617221

अमेरिका में यहूदी विरोधी हमला, धार्मिक जलसे के दौरान बनाया गया निशाना, ट्रंप ने कही ये बात

उत्तरी न्यूयॉर्क के यहूदी बहुल इलाके के मोंसी में हमला शनिवार रात करीब 10 बजे हुआ था. 

अमेरिका में यहूदी विरोधी हमला, धार्मिक जलसे के दौरान बनाया गया निशाना, ट्रंप ने कही ये बात

न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क (Ney York) के रब्बी में हनुक्का उत्सव (Hanukkah Celebration) के दौरान शनिवार रात को एक घर में चाकू से किए गए हमले में पांच लोग घायल हो गए. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने इस घटना की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा हनुक्का के दौरान मोंसी में यहूदी-विरोधी हमला डरावना है. 


लाइव टीवी

Trending news