न्यूजीलैंड सरकार ने की घोषणा, जून तक इराक से वापस आ जाएंगे सारे सैनिक
Advertisement

न्यूजीलैंड सरकार ने की घोषणा, जून तक इराक से वापस आ जाएंगे सारे सैनिक

दक्षिण प्रशांत देश ने बगदाद के उत्तर-पश्चिम में ताजी मिलिटरी परिसर में में 95 कथित गैर लड़ाकू कर्मियों की एक छोटी टुकड़ी तैनात कर रखी है.

प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने यह जानकारी दी. (फाइल फोटो)

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड ने कहा है कि वह अगले साल जून में अपने सभी सैनिकों को इराक से वापस बुला लेगा. दक्षिण प्रशांत देश ने बगदाद के उत्तर-पश्चिम में ताजी मिलिटरी परिसर में में 95 कथित गैर लड़ाकू कर्मियों की एक छोटी टुकड़ी तैनात कर रखी है जहां वह इराकी सुरक्षाबलों को प्रशिक्षित करने का काम करती है.

यह प्रशिक्षण मिशन ऑस्ट्रेलिया के साथ एक संयुक्त अभियान है, जिसमें लगभग 300 सैनिक ताजी में तैनात हैं. प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने सोमवार को कहा कि जुलाई तक इराक में न्यूजीलैंड के सैनिकों की संख्या घटकर 75 और फिर सभी सैनिकों के वापस आने से पहले जनवरी में 45 रह जाएगी. 

अर्डर्न ने यह भी घोषणा की कि न्यूजीलैंड अफगानिस्तान में तैनात रक्षाबल के कर्मियों की संख्या 13 से घटाकर 11 करेगा.

Trending news