उत्तरी कोरिया ने पार्टी बैठक में 'आक्रामक उपायों' पर चर्चा की
topStories1hindi617425

उत्तरी कोरिया ने पार्टी बैठक में 'आक्रामक उपायों' पर चर्चा की

देश की संप्रभुता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उत्तर कोरिया ने पार्टी की बड़ी बैठक के दूसरे दिन 'आक्रामक उपायों' पर चर्चा की.

उत्तरी कोरिया ने पार्टी बैठक में 'आक्रामक उपायों' पर चर्चा की

सियोल/प्योंगयांग: देश की संप्रभुता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उत्तर कोरिया ने पार्टी की बड़ी बैठक के दूसरे दिन 'आक्रामक उपायों' पर चर्चा की. यह जानकारी राज्य की मीडिया ने दी. इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका के साथ हुए वार्ता को विफल कर हथियारों का परीक्षण पुन: शुरू करने को लेकर भी चर्चा की. समाचार एजेंसी योनहप की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरी कोरिया की सत्तारूढ़ वर्कस पार्टी की सेंट्रल कमिटी की पूर्ण बैठक के दौरान प्योंगयांग ने धमकी दी है कि अगर वाशिंगटन इस साल के अंत से पहले अपनी परमाणु वार्ता में रियायतें देने में असफल रहता है, तो वह नया रास्ता अपनाएंगे और अपनी कूटनीति को खत्म करते हुए उत्तेजक कार्यो पर लौट आएंगे.


लाइव टीवी

Trending news