वेनेजुएला में विपक्षी नेताओं का दावा, रूसी सैनिकों ने किया संविधान का उल्लंघन
Advertisement
trendingNow1510019

वेनेजुएला में विपक्षी नेताओं का दावा, रूसी सैनिकों ने किया संविधान का उल्लंघन

गुएदो ने कहा कि मादुरो और उनकी सरकार उन (रूसी) विमानों में जनरेटर या इंजीनियरों को लेकर नहीं आई. वे देश की धरती पर विदेशी बलों को ले कर आए हैं.

वेनेजुएला में विपक्षी नेता जुआन गुएदो का फाइल फोटो...

कराकस : वेनेजुएला में विपक्षी नेता जुआन गुएदो ने मंगलवार को आरोप लगाया कि संकट के दौर से गुजर रहे इस दक्षिणी अमेरिकी देश में रूसी सैनिकों की तैनाती से संविधान का उल्लंघन हुआ है. अमेरिका और 50 से अधिक देशों की ओर से वेनेजुएला के अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में मान्यता पाने वाले गुएदो ने नेशनल एसेंबली में भाषण में यह मुद्दा उठाया. वह इस नेशनल एसेंबली के प्रमुख हैं.

उन्होंने बताया, ‘‘ऐसा लगता है कि (राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की सरकार को) अपने ही जवानों पर भरोसा नहीं है क्योंकि यह दूसरों को ला रही है... एक बार फिर संविधान का उल्लंघन हुआ है.’’ मादुरो को नेता के रूप में मान्यता देने वाले रूस ने वेनेजुएला के लिए 100 जवान और कई टन सैन्य उपकरण ले कर शनिवार को दो विमानों को भेजा था. 

गुएदो ने कहा कि मादुरो और उनकी सरकार उन (रूसी) विमानों में जनरेटर या इंजीनियरों को लेकर नहीं आई. वे देश की धरती पर विदेशी बलों को ले कर आए हैं.

Trending news