अमेरिका में खाने के पड़े लाले, तकलीफ देख पसीजा सिख समुदाय का दिल, कहा- 'हम हैं न'
topStories1hindi493751

अमेरिका में खाने के पड़े लाले, तकलीफ देख पसीजा सिख समुदाय का दिल, कहा- 'हम हैं न'

इंडियाना टीएसए के संघीय सुरक्षा निदेशक आरोन भट्ट ने कहा, 'हम निस्वार्थ सेवा और सहयोग के लिये सिख समुदाय के आभारी हैं."

अमेरिका में खाने के पड़े लाले, तकलीफ देख पसीजा सिख समुदाय का दिल, कहा- 'हम हैं न'

वॉशिंगटन: अमेरिका के इंडियाना प्रांत में सिख समुदाय ने बंद से प्रभावित संघीय परिवहन और सुरक्षा से जुड़े कर्मचारियों को भारतीय खाना और उपहार बांटे. अमेरिका में करीब 35 दिनों तक सरकारी कामकाज आंशिक रूप से बंद रहा जिसकी वजह से इन कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पाया है. परिवहन सुरक्षा प्रशासन (टीएसए) अमेरिका के आंतिरक सुरक्षा विभाग की एक एजेंसी है, जिस पर आम लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है.  इसका गठन 11 सितंबर 2001 को हुए हमलों के बाद किया गया था. संघीय सरकार ने सोमवार को फिर से कामकाज शुरू कर दिया है, लेकिन कर्मचारियों को वेतन मिलने में अभी कुछ दिन का समय लग सकता है.


लाइव टीवी

Trending news