सिंगापुर: अनधिकृत ड्रोन के कारण 2 हफ्तों में दूसरी बार प्रभावित हुआ हवाईअड्डे का परिचालन
Advertisement
trendingNow1544782

सिंगापुर: अनधिकृत ड्रोन के कारण 2 हफ्तों में दूसरी बार प्रभावित हुआ हवाईअड्डे का परिचालन

पिछले सप्ताह जब हवाईअड्डा परिसर में ड्रोन दिखा था तो एक रनवे बंद करना पड़ा था. इस कारण 38 उड़ानें प्रभावित हुई थीं.

सिंगापुर: अनधिकृत ड्रोन के कारण 2 हफ्तों में दूसरी बार प्रभावित हुआ हवाईअड्डे का परिचालन

सिंगापुर: अनधिकृत ड्रोन गतिविधियों के कारण पिछले दो सप्ताह में दूसरी बार चांगी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विमान परिचालन प्रभावित हुआ है. पिछली बार ड्रोन के कारण हवाईअड्डे का एक रनवे बंद करना पड़ा था.

सिंगापुर नागर विमानन प्राधिकरण (सीएएएस) ने चैनल न्यूज एशिया को बताया कि सोमवार को करीब 15 विमानों के उड़ान भरने, तीन विमानों के आगमन में देरी हुई जबकि सात विमानों को दूसरे हवाईअड्डों पर भेजना पड़ा.

पिछले सप्ताह जब हवाईअड्डा परिसर में ड्रोन दिखा था तो एक रनवे बंद करना पड़ा था. इस कारण 38 उड़ानें प्रभावित हुई थीं.

सीएएएस का कहना है कि शाम आठ बजकर सात मिनट से नौ बजकर सात मिनट तक एक घंटे के लिए एहतियात के तौर पर आने और जाने वाली उड़ानों पर खास ध्यान दिया गया.

सीएएएस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है, दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने में संस्था बिलकुल नहीं हिचकिचाएगी.

चैनल की खबर के अनुसार, दोषी व्यक्ति को 14,788 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना या अधिकतम 12 महीने की सजा हो सकती है.

Trending news