जब सांप के मुंह से निकला आया जिंदा सांप, आप में है ये VIDEO देखने की हिम्मत?
Advertisement
trendingNow1328982

जब सांप के मुंह से निकला आया जिंदा सांप, आप में है ये VIDEO देखने की हिम्मत?

यूं तो आपने सांपों के कई वीडियो देखे होंगे. सांप के कुछ अजीबोगरीब खा लेने का या लड़ाई का वीडियो भी आपने देखे ही होंगे, लेकिन सांप का ऐसा खतरनाक वीडियो आपने कभी नहीं देखा होगा. 

जब सांप के मुंह से जिंदा निकला सांप (Still grab)

नई दिल्ली : यूं तो आपने सांपों के कई वीडियो देखे होंगे. सांप के कुछ अजीबोगरीब खा लेने का या लड़ाई का वीडियो भी आपने देखे ही होंगे, लेकिन सांप का ऐसा खतरनाक वीडियो आपने कभी नहीं देखा होगा. 

दरअसल, ये वीडियो एक सांप का दूसरे सांप को खाने का है. इस वीडियो में एक सांप दूसरे सांप को निगल लेता है, लेकिन उसे वह पचता नहीं और फिर जिंदा सांप पहले सांप के मुंह से बाहर निकलता है. 

यूट्यूब पर हाल ही में एक वीडियो अपलोड किया गया है जिसमें एक सांप अपने मुंह से दूसरे सांप को उगल रहा है, जो कि अभी भी जिंदा है. यह वीडियो देखकर हर कोई हैरान है. 

इस वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड करने वाले क्रिस्‍टोफर रेनोल्‍डस का कहना है कि 'मैं और मेरी पत्‍नी अपनी मां के यहां से निकले थे कि तभी मेरी नजर इस सांप पर पड़ी. तब मैंने अपनी गाड़ी पीछे की और ताकि इसकी कुछ तस्‍वीरें खींच सकूं. और जो उन्‍होंने रिकॉर्ड किया वो शायद अब तक का सबसे वाहियात लेकिन फिर भी दिलचस्‍प फुटेज है.

यह वीडियो 28 अप्रैल को अपलोड किया गया है. इसमें दिख रहा है कि काले रंग का एक विशाल सांप खुद से छोटे एक सांप को उगल रहा है. इसमें ज्‍यादा चकित करने वाली जो बात है वह यह कि उसके मुंह से निकला यह सांप अब भी जिंदा है.

 

Trending news