श्रीलंका: आतंकवादी हमलों में मरने वालों में 8 भारतीय शामिल, भारतीय उच्चायोग ने की पुष्टि
Advertisement

श्रीलंका: आतंकवादी हमलों में मरने वालों में 8 भारतीय शामिल, भारतीय उच्चायोग ने की पुष्टि

कोलंबो में भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट किया, ‘‘श्रीलंका के विदेश मंत्रालय ने रविवार को हुए बम धमाकों में एक अन्य भारतीय एच. शिवकुमार के मरने की पुष्टि की है. इससे इन हमलों मारे गये भारतीय लोगों की संख्या बढ़कर आठ हो गयी है.’’

.(फाइल फोटो)

कोलंबो: श्रीलंका में रविवार को ईस्टर के मौके पर गिरजाघरों तथा होटलों में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में 290 लोग मारे गए जिनमें आठ भारतीय भी शामिल हैं. कोलंबो में भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट किया, ‘‘श्रीलंका के विदेश मंत्रालय ने रविवार को हुए बम धमाकों में एक अन्य भारतीय एच. शिवकुमार के मरने की पुष्टि की है. इससे इन हमलों मारे गये भारतीय लोगों की संख्या बढ़कर आठ हो गयी है.’’ इससे पहले उच्चायोग ने दिन में चार भारतीयों वेमुराई तुलसीराम, एस.आर.नागराज, के. जी हनुमंतरायप्पा और एम रंगप्पा की मृत्यु की पुष्टि की.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को सिलसिलेवार ट्वीट में तीन भारतीयों लक्ष्मी, नारायण चंद्रशेखर और रमेश के मारे जाने की पुष्टि की थी. उन्होंने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘कोलंबो में भारतीय उच्चायोग ने बताया कि नेशनल हॉस्पिटल ने तीन भारतीयों के मारे जाने की पुष्टि की है.’’

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रविवार को हुए बम धमाके में केरल के पी.एस. राजीना (58) के मारे जाने की पुष्टि की थी. गौरतलब है कि श्रीलंका में रविवार को गिरजाघरों तथा पांच सितारा होटलों में ईस्टर के मौके पर आत्मघाती हमलों सहित आठ बम धमाकों में कम से कम 290 लोग मारे गये हैं और करीब 500 लोग घायल हुए हैं. अभी तक किसी ने भी इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है.

Trending news