तालिबान के सदस्यों ने अपने सबसे बड़े मुखिया से की मुलाकात, अमेरिका से कर सकते हैं डील
Advertisement

तालिबान के सदस्यों ने अपने सबसे बड़े मुखिया से की मुलाकात, अमेरिका से कर सकते हैं डील

पाकिस्तान के क्वेटा शहर में आतंकी संगठन तालिबान के सदस्यों ने समूह के शीर्ष नेता मुल्ला हिबतुल्लाह अखुंदजादा के साथ बैठक की. 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

काबुल: पाकिस्तान के क्वेटा शहर में आतंकी संगठन तालिबान के सदस्यों ने समूह के शीर्ष नेता मुल्ला हिबतुल्लाह अखुंदजादा के साथ बैठक की. मीडिया ने गुरुवार को कहा कि इस दौरान यहां उपस्थित तालिबानी आतंकी नेताओं ने अमेरिका के साथ संभावित युद्धविराम पर चर्चा की.टोलो न्यूज ने एक सूत्र के हवाले से कहा कि दोहा में तालिबान के कार्यालय के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी बैठक में भाग लिया, ताकि वह संघर्षविराम पर अंतिम निर्णय के बारे में दोहा स्थित अमेरिकी पक्ष को जानकारी दे सके.

तालिबान के पूर्व कमांडर सैयद अकबर आगा ने कहा, "इस बात को लेकर चर्चा जारी है कि युद्धविराम कुछ समय के लिए होगा या फिर स्थायी."

दोहा बातचीत में शामिल एक सूत्र ने बताया कि अमेरिका ने तालिबान से कहा कि वह तब तक शांति समझौते पर हस्ताक्षर नहीं करेगा, जब तक कि युद्धविराम और हिंसा को कम करने पर कोई समझौता नहीं हो जाता.

Trending news